Free Fire MAX में ब्लेंक नाम किस तरह से तैयार किया जा सकता है?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX में हर कोई अनोखे नाम बनाना चाहता है। हालांकि, यह काम आसान नहीं है। आपको कुछ स्टेप्स का सही तरह से इस्तेमाल करना पड़ता है। इनविजिबल नाम का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है। आप Unicode 3164 और कुछ अन्य कैरेक्टर्स का उपयोग करके ब्लेंक नाम तैयार कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में ब्लेंक नाम किस तरह से तैयार किया जा सकता है?

आपको Unicode 3164 का इस्तेमाल करना होगा और इसके साथ Braille सिम्बॉल्स को भी जोड़े हैं। इसके अनोखे कॉम्बिनेशन को तैयार करने पर ही नाम बनता है। आप नीचे दिए गए तरीके से स्टेप-बाय-स्टेप नाम तैयार कर सकते हैं:

स्टेप 1: आपको किसी भी वेबसाइट पर से “Unicode 3164” को कॉपी करके एक नोट ऐप में पेस्ट करना है। कई सारी वेबसाइट्स, जैसे Compact पर आपको यह कैरेक्टर मिल जाएगा।

इसमें Braille सिम्बॉल्स को पेस्ट करना है (Image via Sportskeeda)
इसमें Braille सिम्बॉल्स को पेस्ट करना है (Image via Sportskeeda)

स्टेप 2: आपको इन Unicode कैरेक्टर्स के साथ Braille सिम्बॉल्स को भी पेस्ट करना है।

स्टेप 3: नोट्स में से पूरे कॉम्बिनेशन को कॉपी करें और फिर गेम में जाकर इसे पेस्ट कर सकते हैं।

आपको इनविजिबल नाम बंडल जाएगा।


Free Fire MAX में नाम किस तरह से बदलें?

नाम बदलना आसान है और आपको नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना है:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और इन-गेम प्रोफाइल पर जाएं।

आपको इन-गेम प्रोफाइल में जाना है और फिर एडिट बटन को चुनना है (Image via Garena)
आपको इन-गेम प्रोफाइल में जाना है और फिर एडिट बटन को चुनना है (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको एडिट बटन पर क्लिक करना है और फिर “Change Nickname” का बॉक्स खुल जाएगा।

स्टेप 3: आपको इनविजिबल नाम को यहां पेस्ट करना है और 390 डायमंड्स द्वारा पेमेंट करनी है।

नाम तुरंत ही चेंज हो जाता है और आप बाद में अपने दोस्तों को यह अनोखा नाम दिखाकर आकर्षित कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports