Free Fire MAX में कलरफुल सिग्नेचर कैसे बनाएं?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कलरफुल सिग्नेचर का काफी ज्यादा ट्रेंड है। आप इस तरीके से अपनी प्रोफाइल को अलग और खास दिखा सकते हैं। कई लोगों की इस तरह की सिग्नेचर बनाते नहीं आती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX की कलरफुल सिग्नेचर बनाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।


Free Fire MAX में कलरफुल सिग्नेचर कैसे बनाएं?

Free Fire MAX में सिग्नेचर को कलरफुल बनाने के लिए आपको हेक्स कोड की जरूरत होगी। आपको इन कोड्स को नाम के पहले लगाना है। साथ ही आप सिम्बॉल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिम्बॉल्स भी डाले जा सकते है (Image via Garena)
सिम्बॉल्स भी डाले जा सकते है (Image via Garena)

कलर कोड

आप टेक्स्ट कोड्स का इंटरनेट पर पता कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • ग्रे – #808080
  • लाइम – #00FF00
  • ऑलिव – #808000
  • सियान – #00FFFF
  • फ्यूशिया : FF00FF
  • ब्रॉन – #A52A2A
  • पिंक – #FFC0CB
  • डार्क ब्लू – #00008B
  • सफेद – #FFFFFF
  • नीला – #0000FF
  • लाइट ब्लू – #ADD8E6
  • एक्वा: 00FFFF
  • हजार – #008000
  • ऑरेंज – #FFA500
  • पर्पल – #800080
  • काला – #000000
  • मैरून : 800000
  • लाल - #FF0000
  • सिल्वर – #C0C0C0
  • मजेंटा – #FF00FF
  • Aquamarine – #7FFD4
  • पीला – #FFFF00
youtube-cover

सिम्बॉल्स के साथ आप नीचे दिए गए उदाहरणों के साथ नाम बना सकते हैं:

1) [b][c][FF0099]☺︎☺︎☺︎☺︎☺︎☺︎☺︎︎

2) 6) [ff0000]ﮩ٨ـﮩﮩ٨ـ♡ﮩ٨ـﮩﮩ٨ـ

3) [FF0000] ᯤ 9 9 9 + NO internet

4) [b][c]F R E E F [ff8800] I [ffffff] R E

5) _____◢▓▓▓▓▓◣▁▁▁▙

◤ ◥▙▛▀▀▜▛▔▔▔▔

6) [b][c][ffd319]Ⓥ[i][FF0000] Your name

7) ▂▂▂▂▄▙▟▄▄▂▂▂▂▂▙

▙█▙▟▀▜▛◤


Free Fire MAX में सिग्नेचर किस तरह से बनाएं?

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और प्रोफाइल के विकल्प में जाएं। आपको नाम के बैज पर क्लिक करना है।

सिग्नेचर डालें (Image via Garena)
सिग्नेचर डालें (Image via Garena)

स्टेप 2: एडिट बटन पर क्लिक करें और फिर सिग्नेचर बॉक्स खुल जाएगा, वहां पर नया टेक्स्ट पेस्ट करें।

आपको सिग्नेचर बदलने में डायमंड्स खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

(नोट: अगर आप अपनी आईडी से नाम देखेंगे, तो यह साधारण नज़र आएगा। आपको किसी दोस्त या अन्य खिलाड़ी की आईडी से कलरफुल सिग्नेचर को सेट करना है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now