Free Fire MAX में अनोखे नाम रखने का काफी ज्यादा ट्रेंड है। इस तरह का नाम बनना बहुत आसान है और हर कोई अनोखे नाम बनाना चाहता है। हालांकि, बहुत लोगों को तरीका नहीं पता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम अनोखा नाम बनाने के तरीके को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में अनोखे और बेहतरीन नाम किस तरह से बनाएं?
Free Fire MAX में स्टाइलिश और आकर्षक IGN बनाने के लिए Nickfinder (https://nickfinder.com/) या Free Fire Name (https://www.freefire-name.com/) वेबसाइट का आप उपयोग कर सकते हैं। Lingojam (https://lingojam.com/StylishNameMaker) पर आपको अनोखे फोंट्स और सिम्बॉल्स भी मिल जाएंगे। आप तीनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।
स्टाइलिश नाम बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: किसी भी नेम जनरेटर वेबसाइट पर जा सकते हैं और टेक्स्ट की जगह नाम डालें।
स्टेप 2: कई सारे नाम आपके सामने आ जाएंगे और किसी एक को कॉपी कर सकते हैं।
स्टेप 3: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर लॉन्च करें।
स्टेप 4: अपने अकाउंट द्वारा लॉगिन करें।
स्टेप 5: गेम में जाने के बाद आपको नेम चेंज कार्ड को स्टोर से खरीदना होगा। अगर आपके पास कार्ड है, तो दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही 390 डायमंड्स द्वारा आप सीधा पेमेंट भी कर सकते हैं।
स्टेप 6: प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करें और बेसिक टैब में ही रहें।
स्टेप 7: नाम के पास आपको एडिट का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करें। एक डायलॉग बॉक्स तुरंत खुल जाएगा।
स्टेप 8: चेंज को कन्फर्म करें और फिर पेमेंट करें।
आप गिल्ड टोकन्स का इस्तेमाल करके कम डायमंड्स में नेम चेंज कार्ड हैसल कर सकते हैं। सस्ते में नाम बदलने का यह अच्छा तरीका है।