Free Fire MAX में इनविजबल सिम्बॉल्स का ट्रेंड चल रहा है। कुछ शानदार तरीकों से आप भी ऐसा नाम रख सकते हैं जो किसी को नहीं दिखेगा। इस आर्टिकल में हम उसी तरह का नाम बनाने के तरीके के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में OB34 अपडेट के बाद इनविजिबल नाम किस तरह बनाएं?
इनविजिबल नाम पाने के लिए आपको Unicode 3164 (U+3164) का उपयोग करना होगा। इसे हंगुल फिलर और ब्राईल सिम्बॉल्स के रूप में भी जाना जाता है। आपको नीचे दी गई स्टेप्स का प्लान करना चाहिए:
स्टेप 1: ब्राउजर खोलें और यूनिकोड 3164 सर्च करें। एक वेबसाइट खुल जाएगी वहां से कोड को कॉपी करें और 'Notes' ऐप में पेस्ट करें।
स्टेप 2: आपको U+3164 कोड में ब्राईल सिम्बॉल डालना होगा और फिर नाम तैयार हो जाएगा। आप यहां क्लिक करके उदाहरण ले सकते हैं।
स्टेप 3: नाम कॉपी करने के बाद उसे गेम में पेस्ट करना होगा।
नोट: यह ट्रिक इस समय काम कर रही है। हालांकि, डेवलपर्स भविष्य में अपडेट्स के साथ गेम में बदलाव कर सकते हैं।
नाम बदलने का आसान तरीका
IGN बदलना Free Fire MAX में काफी आसान चीज़ है और आपको कुछ ही स्टेप्स का पालन करना होगा। ध्यान रहे कि नाम बदलने के लिए 390 डायमंड्स की जरूरत होती है।
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और प्रोफाइल के विकल्प में जाना है।
स्टेप 2: प्रोफाइल सेक्शन में गीयर का आइकन बना होगा, उसपर क्लिक करके नाम एडिट होगा।
नेम चेंज बॉक्स खुल जाएगा और यहां एडिट का बैज दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: नाम पेस्ट करने के बाद पेमेंट करें और नाम आसानी से बदल जाएगा।
अगर आपके पास नेम चेंज कार्ड है तो फिर डायमंड्स की जरूरत नहीं लगेगी।