Free Fire MAX में हर स्टाइलिश नाम बनाना चाहता है। हालांकि, थोड़े समय से इनविजिबल नाम का भी काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है। कई लोग इस तरह का नाम बनाना चाहते हैं। हालांकि, उन्हें तरीका नहीं पता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में इनविजिबल नाम बनाने के तरीके पर एक नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में इनविजिबल निकनेम आसानी से किस तरह से तैयार करें?
इनविजिबल नाम बनाने का सबसे अच्छा तरीका
अगर आप एक इनविजिबल नाम बनना चाहता हैं, तो उसके लिए आपको Hangul Filler (Unicode 3164) का उपयोग करना होगा। आप किसी भी वेबसाइट से इसे हासिल कर सकते हैं। नए प्लेयर्स को अमूमन इस तरह का नाम बनाना नहीं आता है। ऐसे में वो लोग कुछ स्टेप्स का पालन करके आप इनविजिबल नाम तैयार कर सकते हैं:
स्टेप 1: आपको गूगल पर 'Unicode 3164' सर्च करना है और किसी अच्छी वेबसाइट को खोलना है।
स्टेप 2: आपको वहां से "ㅤ" (U+3164) को क्लिक करके कॉपी करना होगा।
स्टेप 3: नोट्स में इसे पेस्ट करके सेव करें।
स्टेप 4: आपको रैंडम सुपरस्क्रिप्ट के कैरेक्टर्स को कॉपी करना है और U+3164 के नीचे पेस्ट करना है।
स्टेप 5: पूरे नाम को कप करें और गेम में जाकर पेस्ट करें।
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आसानी से नाम में बदलाव कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: प्रोफाइल के बैनर पर क्लिक करें और एक पेज खुलेगा।
स्टेप 3: 'Gallery' टैब में आपको नाम के पास एडिट का विकल्प मिल जाएगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 4: बनाया गया निकनेम यहां पर पेस्ट करें और 390 डायमंड्स या 'Name Change Card' के रूप में पेमेंट करें।