Free Fire MAX में इनविजिबल नाम बनाने का काफी समय से ट्रेंड है। इस तरह के नाम आकर्षक लगते हैं और आप चर्चा का विषय बन सकते हैं। इस नाम को बनाने के लिए Unicode 3164 ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा। इस आर्टिकल में हम इनविजिबल नाम बनाने के तरीके के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में इनविजिबल नाम को आसानी से Unicode 3164 द्वारा किस तरह तैयार करें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके Free Fire MAX में अपने लिए निकनेम बना सकते हैं:
स्टेप 1: किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं, जहां Unicode 3164 कैरेक्टर्स मिलते हैं, वहां से कोड्स को कॉपी करके किसी नोट्स या टेक्स्ट ऐप में पेस्ट करें।
स्टेप 2: आपको किसी दूसरी वेबसाइट से अनोखे Braille Pattern Dots को भी निकालना है और उन्हें कोड के रैंडम जगहों पर पेस्ट करना है। एक अनोखा कॉम्बिनेशन बन जाएगा।
स्टेप 3: उसे कॉपी करें और फिर गेम में जाकर पेस्ट करें। आप आसानी से नाम बदल सकते हैं। इसके लिए आपको 390 डायमंड्स की जरूरत होगी। अगर आपके पास नेम चेंज कार्ड है, तो फिर तरीका ज्यादा आसान हो जाएगा। ध्यान रहे कि कॉम्बिनेशन जरूर ही 12 या उससे कम कैरेक्टर्स में होना चाहिए।
Free Fire MAX में नाम किस तरह बदलें?
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना है:
- Free Fire MAX को खोलें और "Profile Banner" के विकल्प पर क्लिक करें
- "इसके खुलने के बाद नाम के पास एडिट का बटन होगा, उसे चुनें।
- इनविजिबल कोड पेस्ट करें।
- आपको पेमेंट करते हुए चेंज को कन्फर्म करना है।
नाम को लिखते समय ध्यान रहे कि आपसे कोई गलती नहीं हो। इससे आपके पैसे भी वेस्ट हो सकते हैं। इस चीज़ पर जरूर फोकस करें।