Free Fire MAX में हर कोई दूसरों से अलग रखना चाहता है। इसके लिए प्लेयर्स इनविजिबल नाम रखना पसंद करते हैं। यह असल में एक नया ट्रेंड है। इससे आप लोगों को कन्फ्यूज कर सकते हैं। Unicode 3164 नाम के खास सिम्बॉल्स से ब्लेंक नाम रख सकते हैं। देखा जाए तो आप इस नाम से लोगों का ध्यान खींचकर चर्चा का विषय बन सकते हैं। ऐसे में आपको जरूर स्टेप्स को सही तरह से फॉलो करना होगा। इस तरह का नाम बनाने में यह आर्टिकल काम देगा।
Free Fire MAX के लिए इनविजिबल नाम किस तरह बनाया जाता है?
आपको Unicode की जरूरत होगी और आप किसी भी वेबसाइट, जहां यह कोड मिलते हैं, वहां से इन्हें कॉपी कर सकते हैं। बाद में आपको उन्हें एक नोट पेड में पेस्ट करता है। साथ ही आप इसके साथ Braille कैरेक्टर्स को जोड़कर एक अनोखा कॉम्बिनेशन बना सकते हैं। बाद में आपको सिर्फ इसे कॉपी करके गेम में नाम चेंज करना है।
अगर एरर आ जाए, तो समझ जाइए कि उस कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल किया गया है। आपको थोड़े चेंज करने होंगे और इन कोड्स का अनोखा कॉम्बिनेशन बनाना है। आपको बता दें कि 12 से कम कैरेक्टर्स ही रखने होंगे, इससे ज्यादा कैरेक्टर काम नहीं आते हैं।
Free Fire में किस तरह से नाम बदलें?
आप नीचे दी स्टेप्स का पालन करके नाम बदल सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और फिर प्रोफाइल के विकल्प में जाएं।
स्टेप 2: प्रोफाइल खुलने के बाद नाम के पास आइकॉन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: नाम बदलने वाले डायलॉग बॉक्स के खुलने के बाद नाम को डालें/पेस्ट करें। आप “390 डायमंड्स” बटन पर क्लिक करके नाम बदल सकते हैं।