Free Fire MAX में इनविजिबल नाम किस तरह से रखें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में इस समय स्टाइलिश नामों का चलन है और हर कोई अनोखा दिखना चाहता है। इस समय एक ऐसी भी ट्रिक चल रही है, जिससे आपको नाम नहीं दीखता है। इसके लिए कुछ कोड्स का इस्तेमाल करना होता है। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में इनविजिबल नाम किस तरह से रखें?

आपको हमेशा ही यूनिकोड, जैसे U+3164 को Braille सिम्बॉल्स के साथ मिलाकर कॉम्बिनेशन बनाना होगा। इससे ही इनविजिबल नाम तैयार। आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: आपको किसी भी वेबसाइट पर जाना है, जिसपर U+3164 मिल जाएगा। आपको उस कोड को कॉपी करके ‘Notes’ ऐप में पेस्ट करना है।

Braille सिम्बॉल्स का इस्तेमाल करें (Image via Sportskeeda)
Braille सिम्बॉल्स का इस्तेमाल करें (Image via Sportskeeda)

स्टेप 2: बाद में Braille कैरेक्टर को ढूंढकर उसे भी पेस्ट करना है।

स्टेप 3: आपको पूरे नाम को कॉपी करना है और फिर गेम में पेस्ट करना है।

Braille सिम्बॉल्स के यह कुछ उदाहरण हैं:

1) ⣔ㅤ⣴

2) ⣛ ㅤ⣔⣟

3) ⣊ㅤ⣀⡀

4) ⡿ㅤ⢠⡀

5) ⢂⢂ㅤ⣊

नोट: यह तरीका अभी तक काम कर रहा है। आने वाले अपडेट्स में शायद Garena कुछ बदलाव कर सकता है।


Free Fire MAX में किस तरह से नाम बदलें?

Free Fire MAX में नाम बदलने का तरीका बहुत आसान है लेकिन यह चीज़ ध्यान रखना जरुरी है कि आपको 390 डायमंड्स या नेम चेंज कार्ड की जरूरत लगेगी। आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलें और फिर इन-गेम प्रोफाइल में जाएं

प्रोफाइल में जाएं और इस आइकन पर क्लिक करें (Image via Garena)
प्रोफाइल में जाएं और इस आइकन पर क्लिक करें (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको निकनेम के पास चेंज का आइकन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: आपको टेक्स्ट की जगह पर अपना कॉपी किया गया नाम पेस्ट करना है।

आपको '390 diamonds' बटन पर क्लिक करना है (Image via Garena)
आपको '390 diamonds' बटन पर क्लिक करना है (Image via Garena)

स्टेप 4: प्रोसेस होने के बाद आपको नेम चेंज कार्ड का उपयोग करके या 390 डायमंड्स की पेमेंट करके प्रोसेस को कंफर्म करना होगा।

App download animated image Get the free App now