Free Fire MAX में यूनिकोड 3164 ट्रिक द्वारा इनविजिबल नाम कैसे तैयार करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हर कोई अपने लिए अनोखे नाम रखना चाहता है। हालांकि, काफी महीनों से इनविजिबल नाम का ट्रेंड चल रहा है। आप इस तरह के नाम का उपयोग करके कई लोगों को चौंका सकते हैं। इसके लिए आपको यूनिकोड ट्रिक का इस्तेमाल करना होता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में यूनिकोड 3164 ट्रिक का उपयोग करके अनोखे नाम बनाने का तरीके को लेकर बात करने वाले हैं।


Free Fire MAX में यूनिकोड 3164 ट्रिक द्वारा इनविजिबल नाम कैसे तैयार करें?

Garena में आप आसानी से कभी भी डायमंड्स खर्च करके इन-गेम नाम बदल सकते हैं। इसके अलावा आपके पास रिनेम कार्ड है, तो भी आप नाम बदल सकते हैं। इनविजिबल नाम बनाने के लिए आपको यूनिकोड 3164 की जरूरत होगी। इससे आप कई लोगों को सरप्राइज कर सकते हैं।

आपको कुछ स्टेप्स का पालन करके इनविजिबल नाम बनाना होगा:

स्टेप 1) आपको अपने ब्राउजर को खोलना है और एक ऐसी वेबसाइट को सर्च करना है, जिसपर U+316 कैरेक्टर से जुड़ी सर्विस है।

आपको कोई एक Braille कैरेक्टर चुनना होगा (Image via Compart)
आपको कोई एक Braille कैरेक्टर चुनना होगा (Image via Compart)

स्टेप 2) आपको 6 कैरेक्टर्स कॉपी करने हैं और इन्हें नोटपेड में पेस्ट करना है। यह कुछ ऐसा दिखेगा:

आपको कॉपी पेस्ट करके इस तरह से नाम बनाना होगा (Image via Sportskeeda)
आपको कॉपी पेस्ट करके इस तरह से नाम बनाना होगा (Image via Sportskeeda)

स्टेप 3) आपको कैरेक्टर्स को सही तरह से अरेंज करना है और ध्यान रखना है कि कोई दिक्कत नहीं आए।

स्टेप 4) ऐसा करने के बाद आपको टेक्स्ट कॉपी करना है और फिर इसे गेम में पेस्ट करना होगा।

आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आपके द्वारा बनाया गया इनविजिबल नाम पहले से उपयोग किया जा चुका है, तो फिर आपको दिक्कत आ सकती है। आपको एक यूनिक नाम तैयार करना होगा और आप ऐसा यूनिकोड के अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ कर सकते हैं। इससे आपको जरूर एक इनविजिबल नाम जरूर ही मिल जाएगा।