Invisible & Colourful Name : Free Fire Max दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। गेम के अंदर अनोखी और कॉस्मेटिक चीज़ों का कलेक्शन है। जैसे कॉस्मेटिक ऑउटफिट, इमोट्स और सिग्नेचर नेम्स को प्रोफाइल में सेट कर सकते हैं।
गेमर्स हर दिन इंटरनेट पर लगे हुए हैं कि फ्री फायर मैक्स की प्रोफाइल में इनविजिबल निकनेम किस तरह सेट कर सकते हैं। उसके अलावा प्रोफाइल में कलरफुल सिग्नेचर कैसे लगा सकते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में इनविजिबल निकनेम और कलरफुल सिग्नेचर कैसे बनाएं, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में इनविजिबल निकनेम और कलरफुल सिग्नेचर कैसे बनाएं?
गेमर्स फ्री फायर मैक्स में प्रोफाइल के अंदर कलरफुल सिग्नेचर और इनविजिबल नेम सेट करने के लिए नीचे सलाह दी गई है :
इनविजिबल नाम
गेमर्स एम्प्लॉय Hangul फ़िल्टर के साथ सिम्बॉल का यूज करके आसानी से इनविजिबल नेम सेट कर सकते हैं। यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1: अपने डिवाइस में यूजर्स को यूनिकोड 3164 ओपन करना होगा और अपने मोबाइल में नोट्स ओपन करके कैरेक्टर को पेस्ट करें।
स्टेप 2: उसके बाद स्क्रीन पर Braille डॉट्स साइड में U+3164 दिख जाएंगे। ये इनविजिबल होगा जिसे नेम में सेट करना होगा।
स्टेप 3: ये Braille डॉट्स पेस्ट करने के बाद में कॉपी करके मोडिफाई कर सकते हैं।
उसके बाद गेमर्स फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करके प्रोफाइल में जाकर इनविजिबल नेम को 390 डायमंड्स में सेट कर सकते हैं।
कलरफुल सिग्नेचर
Free Fire Max में प्रोफाइल के अंदर कलरफुल सिग्नेचर बनाना इनविजिबल नेम से काफी अनोखा होता है। कलरफुल बनाने के लिए खिलाड़ियों को सिर्फ हेक्स कलर का उपयोग करना होगा।
स्टेप 1: गेमर्स को फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करना होगा। उसके बाद में प्रोफाइल बटन पर क्लिक करके अंदर जाए। खिलाड़ियों को सिग्नेचर में जाकर एडिट बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: उसके बाद गेमर्स को किस तरह का चाहिए। उस कलर के कोड को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें।
गेमर्स यहां पर टच करके हेक्स कलर कोड को प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 3: उसके बाद ओके बटन पर टच करें। गेमर्स की प्रोफाइल में सिग्नेचर कलरफुल हो जाएगा।