Free Fire MAX में अनोखे नाम रखने का ट्रेंड चल रहा है। कुछ लोग स्टाइलिश फोंट्स वाले नामों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कुछ इनविजिबल नाम रखना पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में इनविजिबल और स्टाइलिश नाम बनाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में इनविजिबल और स्टाइलिश नाम किस तरह से बनाएं?
इनविजिबल नाम
Free Fire में इनविजिबल नाम बनाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Unicode 3164 (U+3164) को ढूंढें और नोट्स ऐप में पेस्ट करें।
स्टेप 2: आपको Braille सिम्बॉल्स को भी कॉपी करना होगा और फिर इसे U+3164 के नीचे पेस्ट करना पड़ेगा।
स्टेप 3: पूरे नाम को कॉपी करें और फिर गेम में जाकर नाम में बदलाव करें।
आपको Braille और Unicode का अलग तरीके तरीके से कॉम्बिनेशन बनाना होगा क्योंकि कई कॉम्बिनेशन पहले से इस्तेमाल किए हुए हो सकते हैं।
अनोखा नाम कैसे बनाएं?
स्टाइलिश नाम बनाना आसान है और आपको कुछ आसान स्टेप्स का ही पालन करना है:
स्टेप 1: आपको अपने मोबाइल फोन पर ब्राउजर को खोलना है और यहां पर एक नेम जनरेटर वेबसाइट को सर्च करना है। आप lingojam.com या fancytextguru.com का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई विकल्प हैं।
स्टेप 2: आपको वहां टेक्स्ट फिल्ड मिल जाएगी, वहां नाम को डालना है और कई सारे विकल्प आपके सामने आए जाएंगे।
स्टेप 3: आप किसी एक को चुन सकते हैं और उसे कॉपी कर सकते हैं।
बाद में आप गेम में जाकर आसानी से नाम में चेंज ला सकते हैं। आपको नाम बदलने के लिए 390 डायमंड्स या फिर नेम चेंज कार्ड की जरूरत होगी।