Free Fire MAX में स्टाइलिश नाम का काफी ज्यादा चलन है। यह एक ऐसी चीज़ है, जो हमेशा ट्रेंड में रहेगी और इसी वजह से हर कोई लगातार अपने लिए अलग-अलग नाम बनाना चाहता है। कई लोगों को स्टाइलिश नाम बनाने का तरीका नहीं पता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम बेहतर नाम तैयार करने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में स्टाइलिश नाम किस तरह से बनाया जाता है?

Free Fire MAX में स्टाइलिश नाम रखना बहुत आसान है। आप अपना खुद का नाम तैयार कर सकते हैं और इसके लिए कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं। आप Nickfinder (https://nickfinder.com/) या Free Fire Name (https://www.freefire-name.com/) में से किसी एक वेबसाइट को चुन सकते हैं।
इसमें आपको कई सारे स्टाइलिश नाम और ट्रेंड में रहने वाले सुझाव मिल जाएंगे। साथ ही आप फोन को भी बदल सकते हैं और इसमें सिम्बॉल्स का मिश्रण डाल सकते हैं। इन सभी के अलावा Lingojam (https://lingojam.com/) भी शानदार विकल्प है। इसकी मदद से आप स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल्स तैयार कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए तरीके से अपने लिए नाम बना सकते हैं और चेंज कर सकते हैं:
स्टेप 1: किसी भी एक निकनेम जनरेटर वेबसाइट को खोलें और अपना नाम डालकर कोई एक बेहतरीन विकल्प चुनें।

स्टेप 2: ब्राउजर को बंद करें और Free Fire MAX खोलें।
स्टेप 3: अपने आधिकारिक अकाउंट से लॉगिन करें।
स्टेप 4: प्रोफाइल के सेक्शन में जाएं और पास में एडिट का बटन होगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 5: आपको नाम पेस्ट करना है और फिर 390 डायमंड्स या नेम चेंज कार्ड द्वारा पेमेंट करनी है। नाम तुरंत ही चेंज हो जाएगा और ध्यान रहे कि कोई गलती नहीं हो।