How to Make Free Fire MAX Stylish Name: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गिल्ड को एक अहम हिस्सा मन जाता है। आप अपनी गिल्ड बना सकते हैं और फिर टूर्नामेंट्स खेल सकते हैं। आप गिल्ड टोकन्स खर्च करके स्टोर से कुछ बेहतरीन आयटम्स भी खरीद सकते हैं।
गिल्ड लीडर्स अमूमन स्टाइलिश नामों की तलाश में होते हैं, जिनमें शानदार सिम्बॉल्स मौजूद होगा। कई लोग को इस तरह का नाम बनाते नहीं आता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि स्टाइलिश नाम जिस तरह से बना सकते हैं।
Free Fire MAX की गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम कैसे तैयार कर सकते हैं?
साधारण कीबोर्ड में स्टाइलिश या फेंसी फोंट्स नहीं होते हैं। ऐसे में स्टाइलिश नाम बनाने के लिए आपको fancytexttool.com, fancytextguru.com और lingojam.com जैसी वेबसाइट का उपयोग करना होगा। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आप नाम तैयार कर सकते हैं:
स्टेप 1: ऊपर बताई गई किसी भी एक वेबसाइट को अपने ब्राउजर पर खोलें।
स्टेप 2: आपको टेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है और फिर वहां नाम डालना है।
स्टेप 3: कन्फर्म करने के बाद आपके सामने कई अच्छे नाम आ जाएंगे। आप अपनी पसंद से कोई एक नाम चुन सकते हैं।
Free Fire MAX में गिल्ड का नाम किस तरह से बदल सकते हैं?
गिल्ड के लीडर्स ही नाम में बदलाव कर सकते हैं। इसी वजह से आपको गिल्ड के नाम में चेंज लाने के लिए 500 डायमंड्स खर्च करने होंगे। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
- स्टेप 1: गेम को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
- स्टेप 2: गिल्ड के बटन पर क्लिक करें और आपको मौजूदा नाम के पास रिनेम बटन दिखेगा, उसको चुनना है।
- स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स सामने आएगा और वहां आपको कॉपी किया गया नाम डालना है।
- स्टेप 4: पेमेंट करनी है और नाम तुरंत ही बदल जाएगा।