How to Make Stylish Name like SK Sabir Boss: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के इंटरनेट पर कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। SK Sabir Boss उनमें से एक हैं और वो अपने शानदार गेमप्ले के कारण जाने जाते हैं। उन्होंने ही स्टाइलिश और फेंसी नामों का चलन शुरू किया था। कई लोग उनकी तरह नाम रखने की इच्छा रखते हैं लेकिन उन्हें इसका तरीका नहीं पता। इस आर्टिकल में हम SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम बनाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में अपने IGN के लिए SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बना सकते हैं?
SK Sabir Boss को अपने शानदार नाम के लिए जाना जाता है। SK Sabir Boss की तरह आप अपने लिए नाम बना सकते हैं, जिसके लिए Nickfinder वेबसाइट अच्छा विकल्प रहेगी। इसके अलावा lingojam.com, fancytexttool.com और fancytextguru.com इन तीनों का भी उपयोग कर सकते हैं। नीचे वेबसाइट से स्टाइलिश नाम बनाने के तरीके पर नज़र डालेंगे:
स्टेप 1: ऊपर से पसंद की गई कोई एक वेबसाइट को अपने फोन पर खोलें।
स्टेप 2: आपको टेक्स्ट बॉक्स में मौजूदा नाम डालना है और फिर अप्लाई करें।
स्टेप 3: कई अच्छे विकल्प आ जाएंगे और आप किसी एक को चुन सकते हैं। आप इन नामों के साथ सिम्बॉल जोड़ सकते हैं। इससे नाम और अच्छा बन जाएगा।
नाम किस तरह से बदल सकते हैं?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आसानी से नाम बदल सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और Profile के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: प्रोफाइल खुलने के बाद मौजूदा नाम के पास एडिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा और वहां आपको टेक्स्ट बॉक्स में नया नाम पेस्ट करना है।
स्टेप 4: नेम चेंज कार्ड या फिर 390 डायमंड्स खर्च करके आप नाम में बदलाव कर सकते हैं। पेमेंट होते ही नाम बदल जाएगा।