Make Stylish Name: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में स्टाइलिश नामों का चलन काफी समय से है और हर कोई खुद के लिए अनोखा नाम बनाना चाहता है। यह प्रक्रिया बहुत आसान है लेकिन कई लोगों को मुश्किल आती है। NickFinder एक लोकप्रिय वेबसाइट है और इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि स्टाइलिश नाम इस वेबसाइट से कैसे बना सकते हैं।
Free Fire MAX के लिए NickFinder से स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?
आप नीचे दिए गए तरीके से खुद के लिए स्टाइलिश नाम बना सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने लिए एक नाम सोचना होगा। उदारहण के लिए 'DevilOP' अच्छा विकल्प रह सकता है। आप अपने लिए एक नाम तैयार कीजिए।
स्टेप 2: नाम तय होने के बाद आपको NickFinder को गूगल पर सर्च करना है और सबसे पहले आपको वेबसाइट दिख जाएगी, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपके सामने मुख्य पेज पर ऊपर की ओर एक टेक्स्ट बॉक्स नज़र आएगा। वहां आपको अपना नाम डालना होगा।
स्टेप 4: फाइंड बटन पर क्लिक करें और तुरंत ही आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएंगे।
स्टेप 5: किसी एक स्टाइलिश नाम पर क्लिक करें और यह तुरंत ही कॉपी हो जाएगा।
Free Fire MAX में नाम किस तरह से बदल सकते हैं?
अगर आपको नाम बदलने की प्रक्रिया नहीं पता है, तो फिर नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: मुख्य स्क्रीन पर आने के बाद आपके सामने ऊपर प्रोफाइल का बटन होगा, उसपर क्लिक करना है।
स्टेप 3: मौजूदा IGN के पास एडिट बटन होगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 4: एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा और वहां आपको कॉपी किया हुआ नाम होल्ड करके पेस्ट करना है।
स्टेप 5: डायमंड या नेम चेंज कार्ड द्वारा पेमेंट करें और नाम तुरंत ही बदल जाएगा 390 डायमंड्स में नाम बदल जाता है।