Free Fire MAX में सिम्बॉल्स का कॉम्बिनेशन बनाकर स्टाइलिश नाम किस तरह से तैयार करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में आजकल स्टाइलिश नामों का चलना है। प्लेयर्स अलग-अलग तरह के फोंट्स का उपयोग करके अनोखा नाम बनाना चाहते हैं। कई बार प्लेयर्स स्टाइलिश नाम को और खास बनाने के लिए सिम्बॉल्स का भी इस्तेमाल करते हैं। इस आर्टिकल में हम सिम्बॉल्स के साथ कॉम्बिनेशन बनाकर स्टाइलिश नाम तैयार करने के तरीके पर नज़र डालेंगे।

Ad

Free Fire MAX में सिम्बॉल्स का कॉम्बिनेशन बनाकर स्टाइलिश नाम किस तरह से तैयार करें?

youtube-cover
Ad

आपको नीचे दी स्टेप्स का उपयोग करना है और इससे आप नाम तैयार कर सकते हैं:

स्टेप 1: आपको निकनेम के बारे में सोचना है और इसका डिजाइन भी प्लान करना है।

स्टेप 2: आपको "fancytextguru.com" या किसी अन्य नेम जनरेटर की वेबसाइट पर जाना है और यहां पर टेक्स्ट बॉक्स में नाम डालना है।

नाम बदलने के बाद इस तरह के फोंट्स आएंगे (Image via Fancy Text Guru)
नाम बदलने के बाद इस तरह के फोंट्स आएंगे (Image via Fancy Text Guru)

स्टेप 3: आपको कई सारे शानदार विकल्प मिल जाएंगे, आप किसी एक को चुनकर कॉपी कर सकते हैं।

Ad

स्टेप 4: सिम्बॉल्स के सेक्शन में जाने के बाद आप नाम के आगे और पीछे सिम्बॉल्स जोड़ सकते हैं। बाद में उसे पूरी तरह कॉपी कर सकते हैं।

इस तरह के सिम्बॉल्स मिलेंगे (Image via Nickfinder)
इस तरह के सिम्बॉल्स मिलेंगे (Image via Nickfinder)

स्टेप 5: बाद में आप गेम में उन्हें पेस्ट कर सकते हैं और डायमंड्स खर्च करके चेंज कर सकते हैं।

Ad

कुछ प्रसिद्ध Free Fire MAX नामों की लिस्ट

आप नीचे दिए गए नामों का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इसकी तरह नाम को डिजाइन कर सकते हैं:

1) ×͜× ɴᴏʙɪᴛᴀ ᶠᶠ ✓

2) ꧁☆☬κɪɴɢ☬☆꧂

3) Fɪɴᴀʟ々Sᴛʀɪᴋᴇ

4) ℓєgєи∂

5) ꧁༺₦Ї₦ℑ₳༻꧂

6) 乂✰ɢuçí °ɢαͷɢ✰乂

7) ♛N.O.O.B♛

8) ╰‿╯toxicoᴳᵒᵈ

9) 亗Ꮢowdy亗ᏴᎾY亗

10) Sᴋ᭄Sᴀʙɪʀᴮᴼˢˢ

11) ᴮ ᴹ ᵂ 亗 ᴛᴏxɪᴄ ʙᴏʏ

12) ༒☠पहाड़ीदरिंदा☠༒

13) 𒆜༒शैतान༒࿐

14) 𝓚𝓲𝓵𝓵𝓮𝓻

15) メ S I L E N T メ⁰⁰⁷

अब आपको पता है कि स्टाइलिश नाम कैसे बनाते हैं, तो फिर आप बिना समस्या के इन नामों से इंपिरेशन लेकर अपना नाम तैयार कर सकते हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने नामों को लेकर अपनी राय दी है। आप अपने अनुसार नाम बना सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications