Free Fire MAX में हर कोई स्टाइलिश नाम रखता है। यह काफी अनोखे लगते हैं और सभी का ध्यान खींचते हैं। आप कुछ आसान स्टेप्स की मदद से नाम बना सकते हैं और फिर Free Fire MAX में नाम बदल सकते हैं।
Free Fire MAX में स्टाइलिश निकनेम किस तरह तैयार करें और नाम कैसे बदलें?
अनोखा निकनेम बनाने के लिए कई अलग-अलग वेबसाइट्स मौजूद हैं। हालांकि, आप nickfinder.com, fancytextguru.com और fancytexttool.com समेत अन्य वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
nickfinder.com को चुनने के बाद आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: "nickfinder.com/freefire" को खोलें या फिर इस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2: कई नाम पहले से बने हुए मिलेंगे। आप किसी एक को चुन सकते हैं या फिर 'Fancy text symbols' पर क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 3: एक जगह आएगी वहां साधारण नाम डालने हैं और अलग-अलग तरीके से नाम बने हुए आ जाएंगे। .
स्टेप 4: नाम तैयार होने के बाद 'Copy' बटन पर क्लिक करें।
Free Fire MAX में नाम किस तरह बदलें?
आपको इन आसान स्टेप्स का उपयोग करते हुए Free Fire MAX में अपना निकनेम बदलना होगा:
स्टेप 1: ध्यान रहें कि आपके नाम में 12 या उससे कम कैरेक्टर्स हो। आपको उस नाम को कॉपी करना है।
स्टेप 2: Free Fire MAX में लॉगिन करें और प्रोफाइल के विकल्प पर जाएं।
स्टेप 3: निकनेम के पास बनी हुई पेंसिल पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: 'Nickname' वाली जगह पर नाम को पेस कर देना और बाद में कंफर्म करते हुए 390 डायमंड्स या नेम चेंज कार्ड का इस्तेमाल करना है।