Names : Free Fire Max में हर कोई फैंस स्टाइलिश और अनोखे निकनेम सेट करना पसंद करता है। हालांकि, हर कोई प्लेयर्स प्रसिद्व स्ट्रीमर Pagal M10 की तरह ID में नेम का उपयोग करना चाहते हैं। दरअसल, Pagal M10 की तरह स्टाइलिश और अनोखा नेम बनाना कोई मुश्किल नहीं है। गेमर्स काफी आसानी से इस फेमस स्ट्रीमर की तरह नाम बना सकते हैं। हालांकि, इंटरनेट पर खिलाड़ियों को अनेक वेबसाइट प्रदान की गई है जिनका इस्तेमाल करके इस तरह से नेम्स बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Pagal M10 की तरह अनोखे और स्टाइलिश नाम कैसे बना सकते हैं?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में Pagal M10 की तरह अनोखे और स्टाइलिश नाम कैसे बना सकते हैं?
Free Fire Max में Pagal M10 की तरह स्टाइलिश निकनेम बनाने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है जिसे फॉलो करें:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफोन, टेबलेट और PC में वेब ब्राउज़र ओपन करना होगा
स्टेप 2: प्लेयर्स को किसी भी वेबसाइट को ओपन करना होगा। जैसे FreeFireNickName, Nickfinder, और LingoJam का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन वेबसाइट की लिंक नीचे दी गई है:
- FreeFireNickName: https://freefirenickname.com/
- Nickfinder: https://nickfinder.com/freefire
- LingoJam: https://lingojam.com/StylishNameMaker
इन सभी वेबसाइट पर गेमर्स Pagal M10 का नाम सर्च कर सकते हैं। इस नाम से मिलते जुलते कई नतीजें मिल जाएंगे।
स्टेप 3: वेबसाइट ओपन करने के बाद में खिलाड़ियों को टेक्स्ट बॉक्स में Pagal M10 नाम टाइप करना होगा। सर्च बटन पर क्लिक करते ही तुरंत फोंट्स और सिम्बॉल्स का इस्तेमाल किए ऑटोमैटिक जनरेट निकनेम दिख जाएंगे।
स्टेप 4: गेमर्स अपनी पसंद से नेम को कॉपी करें और फ्री फायर मैक्स में जाकर बदल सकते हैं।
Free Fire Max में निकनेम कैसे बदल सकते हैं?
फ्री फायर मैक्स में स्टाइलिश और अनोखे निकनेम करने के लिए नीचे सलाह दी गई है, जिसे फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम को ओपन करना होगा।
स्टेप 2: उसके बाद में प्रोफाइल को ओपन करें।
स्टेप 3: निकनेम के राइट साइड पेंसिल वाली बटन पर टच करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
स्टेप 5: टेक्स्ट बॉक्स में कॉपी किए गए नेम को पेस्ट करें।
स्टेप 6: उसके बाद डायमंड वाली बटन पर टच करके नेम सेट कर सकते हैं।