Free Fire MAX में BTS Crystals द्वारा बंडल किस तरह हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX के BTS के साथ इवेंट्स की शुरुआत हो गई है। हर कोई इसके लिए उत्साहित थे और यहां कई जबरदस्त चीज़ें मौजूद हैं। आपको यहां बैनर, अवतार, पेट स्किन, सर्फबोर्ड और बैग हासिल करने का मौका मिलेगा। हालांकि, अभी कुछ ही इवेंट्स की शुरुआत हुई है।


Free Fire MAX में BTS फैशन बंडल कैसे हासिल करें?

Free Fire का नया इवेंट जिसमें बंडल्स मौजूद हैं (Image via Garena)
Free Fire का नया इवेंट जिसमें बंडल्स मौजूद हैं (Image via Garena)

Free Fire MAX में 25 मार्च से इस इवेंट की शुरुआत हुई है। आपको कोई एक बंडल हासिल करने के लिए एक बार BTS Crystal को स्पिन करना होगा।

खिलाड़ियों को Neon Stick टोकन्स को 25 मार्च से हासिल करने होंगे। आपको यह CS और Lone Wolf मैचों में मिल जाएगा। हालांकि, BTS Crystal के लिए एक्सचेंज की शुरुआत 2 अप्रैल से होगी और इसी वजह से आपको जबतक इनका स्टॉक बनाना होगा।

2000 डायमंड्स खर्च करने होंगे

Spend 2000 diamonds (Image via Garena)
Spend 2000 diamonds (Image via Garena)

इस इवेंट में खिलाड़ियों को 9 अप्रैल के पहले 2000 डायमंड्स खर्च करने होंगे। इससे आपको आसानी से फायदा मिलेगा।


BTS बंडल्स को हासिल करने की स्टेप्स

आप कुछ आसान स्टेप्स की मदद से BTS Crystal को हासिल कर सकते हैं। आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

आपको गो टू के बटन पर क्लिक करना है (Image via Garena)
आपको गो टू के बटन पर क्लिक करना है (Image via Garena)

स्टेप 1: आपको Free Fire MAX के इवेंट वाले विकल्प में जाना है। इसमें आपको BTS आउटफिट्स का विकल्प दिख जाएगा।

स्टेप 2: आपको एक स्पिन करना है और आपको कोई भी एक रैंडम आउटफिट मिल जाएगी।

इस कोलैबरेशन के दौरान आउटफिट्स को रिलीज किया गया है और इन्हें हासिल करना मुश्किल है। हालांकि, आपके पास इन्हे हासिल करने का मौका रहेगा

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment