Garena Free Fire काफी ज्यादा प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में शानदार फीचर्स और मोड्स मौजूद है। गेम में आप अपने, अपनी गिल्ड और अपने पेट का नाम बदल सकते हैं। कई लोग अपने नाम को स्टाइलिश अंदाज में लिखना चाहते हैं। इस आर्टिकल से आप जान पाएंगे कि किस तरह स्टाइलिश नाम बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लाइट अप बरमुंडा इवेंट से जुडी छोटी-बड़ी हर जानकारी
Free Fire में अपने लिए स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?
साधारण कीबोर्ड में इस तरह के स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल्स नहीं आते हैं। इसके चलते आप इन वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं:
- Nickfinder.com
- Fancytexttool.net
- Fancytexttool.com
- coolsymbol.com
- fancytextguru.com
इन स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: पहले कोई एक वेबसाइट खोलें
स्टेप 2: इसके बाद टेक्स्ट की जगह पर नाम डालें और आपको कई सारे फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नतीजे मिल जाएंगे।
स्टेप 3: Free Fire ने जाकर आप नीचे दी गयी स्टेप्स द्वारा नाम बदल सकते हैं और वहां स्टाइलिश नाम को साइट पर से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं।
Free Fire में अपना नाम कैसे बदलें?
पहली बार Free Fire एकाउंट बनाने के बाद आपको अपना निकनेम सेट करना होता है। ऐसे में अगर आप फिर नाम बदलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स का पालन करें। ध्यान रहें कि Free Fire में नाम बदलने के लिए 390 डायमंड्स की जरूरत होती है।
- स्टेप 1: Free Fire एकाउंट खोलें और प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: आपकी प्रोफाइल खुल जायेगी। इसके बाद नेम चेंज के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: एक विकल्प खुल जाएगा और आपका नाम डालने के लिए कहेगा।
- स्टेप 4: नाम पेस्ट करने के बाद उसे सेव करें।
खिलाडी मुफ्त में रीजनल बैटल सीजन 3 के दौरान रिनेम कार्ड मुफ्त में पाकर अपना नाम बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में खिलाड़ियों के लिए 50 अनोखे और स्टाइलिश नाम