Free Fire एक प्रसिद्ध मोबाइल गेम है और भारत में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस गेम को Garena ने बनाया था और जल्द ही अनोखे फीचर्स की वजह से गेम काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गया। खास बात ये है कि इस बैटल रॉयल गेम में काफी जल्दी अपडेट आते रहते हैं। ऐसे में गेम खेलने का मजा हमेशा ही बढ़ता रहता है।
इस गेम में 50 खिलाडी उतारते हैं और हर मैच ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का रहता है। अंत तक टिकने वाले खिलाडी को बूयाह मिल जाती है। ये गेम मुख्य रूप से एंड्राइड और iOS पर खेला जाता है लेकिन बहुत सारे लोग इसे PC पर खेलने की इच्छा रखते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में पेट्स के लिए शानदार नाम और निकनेम
ऐसे में इन स्टेप्स का पालन करके आप इस गेम को अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप पर खेल सकते हैं। साथ ही आपको गेम को खेलने के लिए काफी सारी चीज़ों का ध्यान रखना होगा।
Garena Free Fire को PC में किस तरह खेलें?
PC के लिए काफी सारे एम्युलेटर्स मौजूद है लेकिन इस गेम को खेलने के लिए ज्यादातर लोग BlueStacks का नाम बताते हैं। इसके कई सारे अलग कारण है। खैर, इन स्टेप्स का पालन करके आप PC पर Free Fire खेल सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर से BlueStacks को डाउनलोड करें।
स्टेप 2: डाउनलोड करने के बाद एम्यूलेटर को इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: गूगल प्ले स्टोर खोलें और वहां गूगल एकाउंट से लोगइन करें।
स्टेप 4: Free Fire को सर्च बार में डालें और सर्च करके गेम को इंस्टॉल होने दें।
स्टेप 5: डाउनलोड होने के बाद अब गेम को खेल सकते हैं और इस बैटल रॉयल का आनंद ले सकते हैं।
आप कोई अन्य एम्यूलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire OB24 अपडेट: Bermuda 2.0, नए हथियार, पेट्स और अन्य चीज़ें