Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) को PC पर कई खिलाड़ी खेलना चाहते हैं। अब OB42 अपडेट आ गया है और लोग इस नए अपडेट को जरूर टेस्ट करना चाहेंगे। कई लोगों को PC पर गेम को डाउनलोड करने का तरीका नहीं पता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किस तरह से आप OB42 अपडेट को PC पर खेल सकते हैं।
Free Fire MAX के OB42 अपडेट को PC पर किस तरह से खेलें?
Free Fire MAX के OB42 वर्जन को अगर आप अपने PC पर खेलना चाहते हैं, तो फिर आपको एम्यूलेटर्स की जरूरत पड़ेगी। इंटरनेट पर कई सारे एम्यूलेटर्स हैं और कुछ आपको काफी अलग-अलग तरह के फीचर्स प्रदान करते हैं। BlueStacks, LDPlayer, NoxPlayer और MEmu Play सबसे जबरदस्त एम्यूलेटर्स में गिने जाते हैं।
यह सभी एम्यूलेटर्स गूगल प्ले स्टोर के साथ आते हैं। ऐसे में आप आसानी से गेम का नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आप अपने PC या लैपटॉप पर गेम को डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1: आपको ऊपर मौजूद किसी भी एक एम्यूलेटर को डाउनलोड करना है और फिर उसे इंस्टॉल करें। ध्यान रहे कि आधिकारिक वेबसाइट से ही इन्हें डाउनलोड करें।
स्टेप 2: एम्यूलेटर को सेटअप करें और गूगल प्ले स्टोर खोलें।
स्टेप 3: आपकी अपनी गूगल आईडी से लॉगिन करना है और इसके बाद प्ले स्टोर पर “Free Fire MAX” सर्च करें। आपके सामने सबसे ऊपर आधिकारिक गेम आ जाएगा।
स्टेप 4: गेम को चुनें और फिर उसे इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। गेम के डाउनलोड होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
स्टेप 5: थोड़े समय तक इंस्टॉल होने के बाद आप गेम को खोल सकते हैं और फिर नए वर्जन का आनंद ले सकते हैं।
अगर आप पहले से एम्यूलेटर में खेल रहे हैं, तो इस तरीके से आप अपडेट भी कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एम्यूलेटर की परफॉर्मेंस पूरी तरह से आपके PC की ताकत पर निर्भर करती है। एम्यूलेटर के प्लेयर्स की मैचमेकिंग सिर्फ PC वाले खिलाड़ियों के साथ ही होती है।