Free Fire MAX को कई सारे लोग खेलना पसंद करते हैं। असल में यह मोबाइल गेम है लेकिन कई लोग इसे PC पर खेलने की इच्छा रखते हैं। इसका तरीका आसान है। आपको एक एम्युलेटर की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम गेम को PC पर खेलने के तरीके के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX को PC पर किस तरह एम्युलेटर द्वारा खेला जा सकता है?
Free Fire MAX को PC में खेलने के लिए एम्युलेटर्स की जरूरत होती है। इंटरनेट पर कई सारे एम्युलेटर्स के विकल्प मौजूद हैं। आप BlueStacks, MEmu Play, Nox Player और LD Player का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर इन सभी में मौजूद होगा और आप वहां से गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: ऊपर बताए गए किसी एक एम्युलेटर को डाउनलोड करें और उसे खोलकर गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।
स्टेप 2: Google Play Store ऐप को खोलें और सर्च के विकल्प में ‘Garena Free Fire MAX’ सर्च करें और आपको ऐप मिल जाएगा।
स्टेप 3: आपको ‘Install’ बटन दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें। थोड़े समय इंतजार करने के बाद ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
स्टेप 4: उसे खोलें और आपके अकाउंट से लॉगिन करके गेम का आनंद लें
एम्युलेटर में शुरुआत में खेलने में दिक्कत आती है। कई लोगों को कंट्रोल्स समझ नहीं आते हैं और संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि, अगर आप थोड़ी मेहनत करेंगे, तो कुछ दिनों में आपको इसकी आदत लग जाएगी। आप आसानी से थोड़े दिनों में कंट्रोल को मैनेज करने में सफल रहेंगे और फिर गेम खेलने का मजा बढ़ जाएगा। एम्युलेटर में एक साथ काफी सारे बटन्स को कंट्रोल किया जा सकता है और इसी कारण इसे मोबाइल के मुकाबले Free Fire MAX खेलने के लिए काफी ज्यादा आसान विकल्प माना जाता है।