Free Fire MAX को PC या लैपटॉप पर किस तरह से एम्यूलेटर द्वारा इंस्टॉल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX को एम्यूलेटर द्वारा आप आसानी से PC पर खेल सकते हैं। दरअसल, असल में Free Fire MAX एंड्रॉइड गेम है। इसी वजह से PC पर इसे एम्यूलेटर के अंदर खेल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX को PC या लैपटॉप पर किस तरह से एम्यूलेटर द्वारा इंस्टॉल करें?

youtube-cover

कई सारे एम्यूलेटर्स आपको आसानी से इंटरनेट पर मिल जाएंगे। आप किसी एक को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: BlueStacks, Nox Player और MEmu Play में से कोई एक पीसी को डाउनलोड करें।

स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद उसे खोलें और गूगल अकाउंट से साइन-इन करें। साथ ही गूगल प्ले स्टोर खोलें।

स्टेप 3: सर्च बॉक्स में Free Fire MAX डालें और कई रिजल्ट आएंगे। मुख्य विकल्प को चुनें।

स्टेप 4: इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके डाउनलोड की प्रक्रिया को शुरू करें और फिर थोड़े समय इंतजार करें।

आप इसे खोल सकते हैं (Image via Garena)
आप इसे खोल सकते हैं (Image via Garena)

स्टेप 5: इंस्टॉल होने के बाद Free Fire MAX को खोलें और लॉगिन करें। आप गेम का आनंद ले सकते हैं /


एम्यूलेटर की मिनिमिम स्पेसिफिकेशन

youtube-cover

अपने PC की स्पेसिफिकेशन के अनुसार ही एम्यूलेटर का चुनाव करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो सही तरह से आपको अनुभव नहीं मिलेगा। आप इन इमोट्स को इस्तेमाल कर सकते हैं:

1) BlueStacks 5

  • OS: Microsoft Windows 7 या इससे बड़ा वर्जन
  • प्रोसेसर: कोई भी Intel या AMD का प्रोसेसर
  • RAM: PC में 4 GB RAM रैम होनी चाहिए
  • स्टोरेज: 5 GB फ्री डिस्क स्पेस
  • नया ग्राफिक्स ड्राइवर

2) Nox Player

  • Operating System (OS): Microsoft Windows XP SP3 / Win7 / Win8 / Win10
  • प्रोसेसर: Dual-core प्रोसेसर (दोनों Intel और AMD का ठीक रहेगा)
  • RAM: 1.5 GB RAM
  • स्टोरेज: 1 GB स्पेस खाली होनी चाहिए और 1.5 GB हार्ड डिस्क पर खाली होनी चाहिए।
  • PC में Open GL 2.0 या इससे बड़ा वर्जन सपोर्ट करना चाहिए।

3) MEmu Play

  • Operating System (OS): Microsoft Windows XP SP3 / Win7 / Win8 / Win10
  • प्रोसेसर: Intel या AMD का 2 cores x86/x86_64 का प्रोसेसर
  • RAM: 2 GB RAM (4 GB रैम x64 सिस्टम के लिए जरुरी है)
  • स्टोरेज: 5 GB की मुफ्त रैम
  • नया DirectX 11 / ग्राफिक्स ड्राइवर का OpenGL 2.0

आपको इन चीज़ों का ध्यान रखकर एक एम्यूलेटर चुनना होगा। इससे गेम पर उतना फर्क नहीं पड़ेगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications