Free Fire MAX में जल्द ही नया एलीट पास आने वाला है। एलीट पास सीजन 50 का अंत हो गया है और 51 सीजन की शुरुआत होने वाली है। कई लोग इसके आने के बाद खरीदी करते हैं लेकिन एलीट पास को पहले खरीदने पर अन्य इनाम भी साथ में मिलते हैं।
Free Fire MAX सीजन 51 एलीट पास को प्री-ऑर्डर कैसे करें?
Free Fire MAX में एलीट पास सीजन 51 की शुरुआत 1 अगस्त से होने वाली है और यह 31 अगस्त 2022 तक चलेगा। एलीट बंडल को प्री-ऑर्डर 999 डायमंड्स में किया जा सकता है और आप फिर मुफ्त में साथ इनाम पा सकते हैं। 31 जुलाई 2022 कट प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
आपको 499 डायमंड्स खर्च करने पर एलीट पास मिलेगा और 999 डायमंड्स में एलीट बंडल मिलेगा। हालांकि, यह बात ध्यान रखना जरुरी है कि प्री-ऑर्डर में सिर्फ एलीट बंडल ही उपलब्ध रहता है। साथ ही हर सर्वर के अनुसार कीमत अलग रहती है।
Free Fire MAX में एलीट पास को प्री-ऑर्डर कैसे करें?
आपको एलीट पास खरीदने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: आपको गेम खोलकर एलीट पास सेक्शन में जाना होगा।
स्टेप 2: आपको प्री-ऑर्डर सेक्शन में जाना होगा और फिर अपग्रेड के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: आपको पेमेंट करनी करनी होगी और इससे प्री-ऑर्डर कंप्लीट हो जाएगा।
आपको प्री-ऑर्डर पर Steamed Bun ग्रेनेड स्किन हासिल करें और आपको 50 बैज हासिल कर सकते हैं। साथ ही Cherry Chefmaster बंडल हासिल कर सकते हैं। इसी कारण प्री-ऑर्डर करने पर काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।