Free Fire Max में (Unicode 3164) का उपयोग करके नाम के बीच में स्पेस कैसे डाल सकते हैं?

Unicode 3164 का उपयोग करके स्पेस कैसे डालें? (Image via Garena)
Unicode 3164 का उपयोग करके स्पेस कैसे डालें? (Image via Garena)

Guide : Free Fire Max खेलने वाले हर कोई फैंस आकर्षित निकनेम का यूज करना पसंद करते हैं। ढेर सारे यूजर्स ऑनलाइन क्रिएटिव निकनेम सर्च करते रहते हैं। इंटरनेट पर खिलाड़यों को स्टाइलिश नेम वाली वेबसाइट मिल जाती है जो फोंट्स और सिम्बॉल्स का यूज करके ऑटोमैटिक निकनेम जनरेट कर देती है। हालांकि, गेमर्स नेम के बीच में स्पेस का उपयोग करना चाहते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में (Unicode 3164) का उपयोग करके नाम के बीच में स्पेस कैसे डाल सकते हैं?, चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में (Unicode 3164) का उपयोग करके नाम के बीच में स्पेस कैसे डाल सकते हैं?

Free Fire Max में नेम के बीच में स्पेस डालना संभव है। गेमर्स Unicode 3164 यानि Hangul Filler का यूज कर सकते हैं। ये प्रोसेस बेहद सरल है। वो प्लेयर्स जो गेम के मध्य में स्पेस यूज करना चाहते हैं। यहां पर उनके लिए पूरी जानकारी दी गई है:

स्टेप 1: शुरुआत में Unicode 3164 को कॉपी करना होगा। इंटरनेट पर अनेक कंपार्ट वेबसाइट पर मिल जाते हैं।

Hangul Filler को कॉपी करें
Hangul Filler को कॉपी करें

स्टेप 2: उसके बाद में खिलाड़ियों को स्मार्टफ़ोन में गेम को बूट करना होगा। लॉबी में लेफ्ट साइड प्रोफाइल वाली बटन पर टच करें।

स्टेप 3: राइट साइड में प्रोफाइल की जानकारी खुल जाएगी। प्लेयर्स एडिट वाले बटन पर टच करें।

स्टेप 4: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा और प्लेयर्स से न्यू निकनेम डालने को पूछा जाएगा। उस टेक्स्ट बॉक्स में “Hangul Filler” को पेस्ट करें।

नेम के बीच में स्पेस डालकर 390 डायमंड बटन पर टच करें (Image via Garena)
नेम के बीच में स्पेस डालकर 390 डायमंड बटन पर टच करें (Image via Garena)

स्टेप 5: उसके बाद में 390 डायमंड बटन पर टच करके नेम के बीच में स्पेस डाल सकते हैं।