Free Fire समय-समय पर रिडीम कोड्स आते रहते हैं और खिलाडी इनका उपयोग करके अलग-अलग तरीके के इनाम पा सकते हैं। ये कोड्स खास तौर पर खास इवेंट्स में आते हैं। रिडीम कोड्स 12 कैरेक्टर्स के होते हैं जिसमें शब्द और नंबर का मिश्रण होता है।
इन कोड्स का उपयोग आप Garena Free Fire की रिडीम कोड्स की वेबसाइट पर कर सकते हैं। हालांकि, कई खिलाडी रिडीम कोड्स को उपयोग करने के तरीके के बारे में नहीं जानते हैं। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में M416 आसानी से हासिल करने के लिए 5 शानदार जगह
Free Fire में इनाम हासिल करने का आसान तरीका
खिलाडियों को रिवॉर्ड निकालने के लिए Free Fire की रिडिम्प्शन साइट पर जाना होगा। खैर, आप इन स्टेप्स का पालन करके रिवार्ड्स को रिडीम कर सकते हैं:
स्टेप 1: वेब ब्राउजर को खोलें और ‘reward.ff.garena.com’ को सर्च करें या फिर आप Free Fire के रिडिम्प्शन साइट को नीचे दी गयी लिंक से खोलें:
स्टेप 2: इसके बाद आपको गूगल / गूगल / VK / हुआवेई ID से लोग-इन करें।
(नोट: ध्यान रहें कि गेस्ट एकाउंट का उपयोग रिडीम कोड्स से इनाम लेने के लिए नहीं किया जा सकता।)
स्टेप 3: टेक्स्ट की जगह में जरुरी जानकारी भरें, जिसमें ID और रिडीम कोड आदि चीज़ें आएगी। इसके बाद 'कन्फर्म' क्लिक करें।
स्टेप 4: रिडिम्प्शन होने के बाद आपके Free Fire वॉल्ट में इनाम आ जाएगा।
खिलाडियों को ध्यान रखना होगा कि रिडीम कोड्स का उपयोग सिमित मात्रा में किया जा सकता है। अगर लिमिट क्रॉस हो गयी होगी तो आप इसे फिर उपयोग नहीं कर पाएंगे और आपको मैसेज में एरर लिखा आएगा। इसके बाद आप उसे उपयोग नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Codashop की मदद से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?