Free Fire MAX में Bomb Squad 5v5 Cup के लिए किस तरह से रजिस्टर करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX. में थोड़े समय पहले ही Bomb Squad 5v5 Cup 2 की शुरू हो गई है। अब इसमें रजिस्टर करने का आखिरी समय है। आप यहां से ढेरों इनाम और टूर्नामेंट में आगे जाने का मौका पा सकते हैं।


Free Fire MAX में Bomb Squad 5v5 Cup 2 के लिए रजिस्टर कैसे करें?

रजिस्टर करना होगा (Image via Garena)
रजिस्टर करना होगा (Image via Garena)

आपको Bomb Squad 5v5 Cup 2 के लिए रजिस्टर करना होगा। आपको टीम के साथ रजिस्टर करना होगा और "Team Up" स्टेज का अंत कल सुबह 6 बजे होने वाला है। इसके बाद मैच स्टेज और फिर इनाम हासिल करने की स्टेज भी आएगी।

आपको यहां पूरी जानकारी मिलेगी (Image via Garena)
आपको यहां पूरी जानकारी मिलेगी (Image via Garena)

Bomb Squad 5v5 Cup 2 में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 5 खिलाड़ी चाहिए। आपको यहां बॉम्ब प्लांट करना होगा और दूसरे इसे समय के अंदर डिफ्यूस करने की कोशिश करेंगे। यह एक टूर्नामेंट की तरह है।


Bomb Squad 5v5 Cup 2 के लिए रूल्स

टीम बनाना

टीम बनाने की डिटेल (Image via Garena)
टीम बनाने की डिटेल (Image via Garena)
  • एक व्यक्ति को टीम के लिए रजिस्टर करना होगा।
  • टीम का लाइनअप और रजिस्ट्रेशन नहीं बदलेगा।

मुकाबले

कुछ इनाम हैं (Image via Garena)
कुछ इनाम हैं (Image via Garena)
  • आपको एक समय के बीच में ही इवेंट में हिस्सा लेना है।
  • एक बार चेकिंग करने के बाद ही आप गेम खेल सकते हैं। चीटिंग करने पर दिक्कत आ जाएगी।

इनाम

इसमें कई इनाम हैं (Image via Garena)
इसमें कई इनाम हैं (Image via Garena)
  • टूर्नामेंट के बाद प्रदर्शन के अनुसार इनाम मिलेगा।
  • सभी स्क्वाड को एक रैंक पर पहुचनहने के बाद Free Fire MAX टीम द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा। आप बाद में ऑफलाइन इवेंट खेल सकते हैं।
youtube-cover

आपको Bomb Squad 5v5 Cup 2 के लिए इस तरह से रजिस्टर करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और Calendar आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: FFWS 2022 टैब को चुनें और फिर Bomb Squad 5v5 Cup 2 लॉबी पर जाएं। रजिस्टर करने के लिए EXP लेवल 15 से ज्यादा होना चाहिए।

स्टेप 3: नाम, अवतार, बैनर, टीममेट्स और अन्य जानकारी डालकर रजिस्टर करें।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications