Free Fire के OB24 एडवांस सर्वर के लिए रजिस्टर कैसे करें? 

An advance server allows players to experience new in-game features before it gets released on the main official servers (Image Credit: Garena)

Garena Free Fire काफी ज्यादा सफल बैटल रॉयल गेम रहा और आगे जाकर ये ज्यादा सफल हो जाएगा। इस गेम में काफी सारे अलग और अनोखे फीचर्स है, जो इसे खास बना देता है। Free Fire की खास बात ये है कि लोग इसे कम स्पेसिफिकेशन वाले फोन्स पर भी खेल सकते हैं। गेम में हर बार नए अपडेट आते हैं लेकिन उसे आने में समय लगता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire: सीजन 28 के एलीट पास के इनाम सामने आए

पब्लिक सर्वर को लाने से पहले Free Fire अपने गेम का एक एडवांस सर्वर लाता है और इसे खेलकर खिलाडी पहले ही आने वाले अपडेट का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही उन्हें बग्स ढूंढने का मौका भी मिलता है और इससे खिलाडी इनाम पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि Free Fire के एडवांस सर्वर को किस तरह डाउनलोड किया जा सकता है।


Free Fire के एडवांस सर्वर को डाउनलोड करने का आसान तरीका

#1- सबसे पहले आपको Free Fire एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप यहां क्लिक कर सकते हैं। .

#2- इसके बाद आपको फेसबुक से लॉगिन करना है। ध्यान रहे कि आपका Free Fire अकाउंट फेसबुक से लिंक जरूर हो

#3- इसके बाद आपको जरुरी जानकारी भर देनी है और आपका अकाउंट बनाना है।

#4- आप नोटिस करेंगे कि सर्वर अभी बंद है। हालांकि, ये संभावित रूप से 10 सितंबर 2020 को खुल जाएगा।

खिलाडी Free Fire के एडवांस सर्वर में बग्स ढूंढकर और उन्हें रिपोर्ट्स करे मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। इस तरीके से गेम बग्स फ्री हो जाता है और आपको मुफ्त में डायमंड्स मिल जाते हैं। हर किसी के पास डायमंड्स कमाने का अच्छा मौका है लेकिन इस चीज़ को ध्यान रखें कि हर किसी को एडवांस सर्वर खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire: सर्वर डाउन होने का बड़ा कारण सामने आया