Free Fire MAX के OB42 एडवांस सर्वर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अपडेट्स आते रहते हैं और अब जल्द ही गेम में नया अपडेट देखने को मिलेगा। इसके पहले एडवांस सर्वर को जोड़ा जाएगा, जिसमें नए फीचर्स को टेस्ट करने का मौका मिलेगा। 13 अक्टूबर से OB42 के एडवांस सर्वर की रिलीज डेट का ऐलान देखने को मिल गया है। साथ ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम जानेगे कि OB42 एडवांस सर्वर के लिए रजिस्टर किस तरह से कर सकते हैं।


Free Fire MAX के OB42 एडवांस सर्वर के लिए रजिस्टर कैसे करें?

आपको लॉगिन करना होगा (Image via Garena)
आपको लॉगिन करना होगा (Image via Garena)

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कुछ ही स्टेप्स की है:

  • स्टेप 1: Advance Server की वेबसाइट को खोलें।
  • स्टेप 2: गूगल या फेसबुक अकाउंट द्वारा लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: ईमेल एड्रेस डालें।
  • स्टेप 4: जॉइन के बटन पर क्लिक करें और प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आपकी ओर से एप्लिकेशन भेज दी गई है और इसके बाद एक्टिवेशन कोड का इंतजार करना है। ध्यान रहे कि उसी आईडी से लॉगिन करें, जिससे आपका मुख्य गेमिंग अकाउंट लिंक हो।


Free Fire MAX के OB42 एडवांस सर्वर APK को कैसे डाउनलोड करें?

ऐप को डाउनलोड करना आसान है (Image via Garena)
ऐप को डाउनलोड करना आसान है (Image via Garena)

OB42 एडवांस सर्वर को रिलीज होने में समय है। हालांकि, इसके आने के बाद इन स्टेप्स का पालन करें:

  • स्टेप 1: एडवांस सर्वर की वेबसाइट को खोलें और लॉगिन करें।
  • स्टेप 2: आपको APK डाउनलोड का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करें और एक फाइल डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी। इसका साइज 600-800 MB है।
  • स्टेप 3: आपको इस ऐप को इंस्टॉल करना है और फिर आप एक्टिवेशन कोड डालकर गेम का आनंद ले सकते है।

अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ही लंबी चलने वाली है। एडवांस सर्वर दो हफ्तों का रहता है और इसके बाद यह गेम पूरी तरह से बंद हो जाता है।

App download animated image Get the free App now