Free Fire MAX की कम्युनिटी लगातर बड़ी होती जा रही है और इसी कारण डेवलपर्स Garena को पार्टनर प्रोग्राम को लाना पड़ा। इसे असल में V बैज कहा जाता है लेकिन इसे हासिल करना आसान नहीं है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के इस प्रोग्राम को जॉइन करने के तरीके के बारे में जानेंगे।
Free Fire MAX के पार्टनर प्रोग्राम को किस तरह से जॉइन करें?
आपको नीचे दी गई तस्वीर में दिख जाएगा कि Free Fire MAX के डेवलपर्स को किन चीज़ों की जरूरत हw:
इस पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने का तरीका
स्टेप 1: ब्राउजर पर "partnerprogram.ff.garena.com" खोलें।
स्टेप 2: आपको 'Apply Now' बटन चुनना है और फिर एक गूगल फॉर्म खुलेगा, इसमें अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर, यूट्यूब चैनल, सब्सक्राइबर्स की संख्या, एड्रेस और अन्य जरुरी जानकारी डालनी होगी।
स्टेप 3: अंत में अपने फॉर्म को सबमिट करना है और फिर डेवलपर्स के जवाब का इंतजार करना है।
इस पार्टनर प्रोग्राम के कई फायदे हैं
खिलाड़ियों को पहले से पता है कि पार्टनर प्रोग्राम में आपको डायमंड्स के ऑफर और V बैज मिलता है। हालांकि, इसके अलावा भी कई चीज़ों में मदद मिलती है:
- इन-गेम रिवार्ड, कस्टम रूम्स और अन्य चीज़ें
- इन-गेम कंटेंट का पहले से एडवांस एक्सेस
- ऑफिशियल्स फीचर्स को Free Fire के सोशल मीडिया पर पाने के विकल्प
- इन-गेम कोड्स, जिससे आप गिवअवे करा सकते हैं
- गेम की टीम के साथ बातचीत करने का मौका
- टूर्नामेंट और ईस्पोर्ट्स इवेंट्स में न्योते
- खास मर्चेंडाइज
अगर आपके पास यूट्यूब पर 5,00,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 95% Free Fire से जुड़ा कंटेंट है तो आपको और भी फायदा मिलता है।