Free Fire MAX में HUD सेटअप का अहम किरदार रहता है। इससे खेलने के तरीके पर फर्क पड़ता है और क्योकि कंट्रोल्स इसपर ही निर्भर करते हैं। कई लोगों को अच्छी सेटिंग्स के बारे में पता नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सबसे अच्छी कस्टम HUD सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की बदलाव किस तरह से किए जा सकते हैं।
Free Fire MAX में कस्टम HUD को अच्छी तरह से कैसे सेट करें?
Free Fire MAX में इन आसान स्टेप्स का प्लान करके सेटिंग्स में बदलाव किया जा सकता है:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर स्टार्ट करें।
स्टेप 2: ‘Settings’ के विकल्प पर क्लिक करें और इन-गेम सेटिंग्स खुल जाएगी।
स्टेप 3: ‘Controls’ टैब में जाना होगा और फिर ‘Custom HUD’ विकल्प को चुनना है।
स्टेप 4: यह सेक्शन खुल जाएगा और फिर आपको अपने हिसाब से बदलाव करते हुए। इसे सेव करना है।
कस्टम HUD के कुछ प्रकार
टू-फिंगर
इस लेआउट में खिलाड़ी दोनों अंगूठे का इस्तेमाल करते हुए मैच लड़ते हैं। दो फिंगर्स से ही सभी चीज़ों को कंट्रोल करना पड़ता है।
थ्री-फिंगर
3 फिंगर के लेआउट की मदद से कैरेक्टर्स को कंट्रोल करने से साथ ही शूट भी किया जा सकता है। इसमें दोनों अंगूठे और एक ऊँगली का इस्तेमाल होता है
फोर-फिंगर
फोर फिंगर क्लॉ सेटिंग्स को सबसे जायदा परिषद माना जा कसता है। इसमें चारों उँगलियों का उपयोग होता है और इसी वजह से एक साथ कई सारे काम किए जा सकते हैं
नोट: भारत में Free Fire पर बैन लगाया गया है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन खेलना चाहिए।