Free Fire MAX में Factory Challenge को किस तरह से सेटअप करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में Factory Challenge को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कई सारे प्लेयर्स इस मोड को खेलते हैं। असल में यह एक कस्टम रूम मोड है और इसमें काफी मजा आता है। कई लोगों को इस मोड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में Factory Challenge को किस तरह से सेटअप करें?

कुछ ही आसान स्टेप्स से आप Free Fire MA में फैक्ट्री चैलेंज को सेटअप कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX में मोड सिलेक्शन के विकल्प पर क्लिक करें।

कस्टम बटन पर जाएं (Image via Garena)
कस्टम बटन पर जाएं (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको कस्टम बटन मिल जाएगा, उसे चुनें।

क्रिएट बटन को क्लिक करें (Image via Garena)
क्रिएट बटन को क्लिक करें (Image via Garena)

स्टेप 3: आपको क्रिएट बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: रूम का नाम डालें और पासवर्ड सेट करें।

स्टेप 5: आपको बरमूडा मैप को चुनना है और फिर टीम मोड, प्लेयर्स और स्पेक्टेटर्स को एडजस्ट करना है।

आपको इन ऑप्शंस को सही रखना है (Image via Garena)
आपको इन ऑप्शंस को सही रखना है (Image via Garena)

इसमें आप रिवाइवल, HP, मूवमेंट स्पीड, ज़ोन स्पीड, जम्प हाइट और अन्य चीज़ें की लिमिट भी सेट कर सकते हैं।

स्टेप 5: कंफर्म बटन पर क्लिक करें और डायलॉग एक बॉक्स खुलेगा, वहां से चीज़ें कंफर्म करें।

एक कस्टम रूम एक भी बार उपयोग होता है और अगर आपके पास अनलिमिटेड वाला कार्ड है, तो फिर दिक्कतें नहीं आएंगी।


Free Fire MAX में फैक्ट्री चैलेंज मोड क्या है?

youtube-cover

Free Fire MAX में फैक्ट्री चैलेंज असल में एक कस्टम रूम मोड है। इसमें आपको बरमूडा मैप की प्रसिद्ध जगह Factory पर लैंड करना होता है। साथ ही गन से फाइट्स करने के बजाय इसमें , फिस्ट फाइट होती है। अंत तक सर्वाइव करने वाले प्लेयर को जीत मिलती है।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद गेम्स को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।)