Free Fire MAX में हैकर्स की किस तरह से शिकायत जमा करें?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में अमूमन हैकर्स आते हैं और यह फैंस का मजा खराब कर देते हैं। हैकर्स चीटिंग करते हुए सभी को हराकर ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करते है और उनका मुख्य लक्ष्य रैंक बढ़ाना होता है। इस आर्टिकल में हम हैकर्स की रिपोर्ट दर्ज करने के तरीके के बारे में बताएंगे।


Free Fire MAX में हैकर्स की किस तरह से शिकायत जमा करें?

समस्या को कैसे रिपोर्ट करें? (Image via Garena)
समस्या को कैसे रिपोर्ट करें? (Image via Garena)

Garena ने एंटी हैक सिस्टम बनाया है और इसी वजह से चीटिंग करने वाले कई खिलाड़ी ज्यादा समय तक गेम में नहीं रहते हैं। Garena के पास अच्छा सिस्टम है लेकिन अगर आपको कोई हैकर विरोधी या टीममेट के रूप में मिलता है, तो आप उसे भी रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे गेम में हैकर्स की संख्या कम होगी और आप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।


Free Fire MAX में हैकर्स को रिपोर्ट कैसे करें?

कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा (Image via Garena)
कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा (Image via Garena)

अगर आपको मैच में हैकर मिलता है, या कोई अजीब तरह की हरकत करता है, तो उसकी वीडियो को रिकॉर्ड कर लें। इसके बाद आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना है:

स्टेप 1: Free Fire MAX की हेल्प सेंटर वेबसाइट को खोलें। आप यहां भी क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 2: आपको साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: किसी एक सोशल मीडिया द्वारा लॉगिन करें, जिससे आपकी Free Fire ID जुड़ी हुई हो।

स्टेप 4: प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद सबमिट रिक्वेस्ट का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 5: भारतीय खिलाड़ी Free Fire MAX का चुनाव करें। आपको फॉर्म भरना है।

स्टेप 6: आपको नीचे दिए गए विकल्पों को चुनना है:

  • रिक्वेस्ट का प्रकार - Hacker Report या Hack APK submission
  • समस्या का प्रकार - अपने अनुसार चुनें।

स्टेप 7: आपको वीडियो, स्क्रीनशॉट या अन्य तरीके से लिए गए प्रूफ को अपलोड करना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

My Request के विकल्प में जाकर आप आसानी से अपने द्वारा की गई रिक्वेस्ट को देख सकते हैं।

App download animated image Get the free App now