Free Fire MAX में कई लोगों को लगातार दिक्कतें आती हैं और वो इस चीज़ को लेकर कम्प्लेन करना चाहते हैं। कई लोग अलग-अलग कारणों से भी डेवलपर्स से कनेक्ट होना चाहते हैं। साथ ही कुछ लोगों का अकाउंट गलत से बैन हो जाता है और इसमें उनकी की गलती नहीं रहती है। ऐसे में वो लोग भी संपर्क करना चाहते हैं। कई लोगों को संपर्क करने का तरीका नहीं पता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में हेल्प सेंटर से कनेक्ट होने के तरीके को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में हेल्प सेंटर को किस तरह रिक्वेस्ट सबमिट करें?
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX के हेल्प सेंटर को यहां क्लिक करके खोलें।
स्टेप 2: "Sign In" बटन पर क्लिक करके अकाउंट खोलें आपको लॉगिन करने के कई विकल्प मिल जाएंगे।
स्टेप 3: आपको Free Fire MAX पर क्लिक करना होगा और यहां "Submit a Request" का बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपको कोई एक कारण चुनना है, जिसकी वजह से आप रिक्वेस्ट रजिस्टर करना चाहते हैं।
स्टेप 6: आपको जरुरी जानकारी और प्रूफ डालने हैं। सबमिट पर बटन पर क्लिक करके प्रोसेस को पूरा करें।
स्टेप 7: आपको एक बार फिर से सभी जानकारी देख लेनी है और प्रूफ देना जरूर है। आप यहां सुझाव से लेकर कम्प्लेन तक सभी चीज़ें रजिस्टर कर सकते हैं।
स्टेप 9: अंत में आपको "Submit" के बटन पर क्लिक करना है और प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
आपको यहां से एक टिकट मिलेगा। साथ ही आप "My Requests" के सेक्शन में जाकर ट्रैक्ट कर सकते हैं कि जहां आया या नहीं। एक या दो दिनों में आपको सवाल जा जवाब मिल जाएगा।