Free Fire MAX के FF Co-Lab में मुफ्त 20,000 डायमंड्स पाने के लिए हिस्सा कैसे लें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX का एक नया इवेंट आया है जिसका नाम FF Co-Lab: Light Up the Map है। इसमें हिस्सा लेकर आपके पास 2,000 यूएस डॉलर्स और 20,000 डायमंड्स जीतने का मौका रहेगा। इस आर्टिकल में हम इसी इवेंट को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX के FF Co-Lab में मुफ्त 20,000 डायमंड्स पाने के लिए पार्टिसिपेट कैसे करें?

इस इवेंट से आपके पास पैसे जीतने और ढेरों डायमंड्स जीतने का मौका रहेगा। आपको कुछ अनोखे डिवाइज बनाने होंगे और इवेंट में जीतने पर इनाम मिलेंगे आपको अर्थ बनाने हैं और अपनी क्रिएटिविटी दिखानी है। हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

आपको इन इनामों का पालन करना होगा (Image via Garena)
आपको इन इनामों का पालन करना होगा (Image via Garena)

आपको गेम से जुडी चीज़ें जैसे पेट्स और कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करते हुए Free Fire MAX ब्रांड के लिए ग्राफिक्स बनाने हैं। डेलपर्स ने टेम्पलेट्स भी दिए हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।

Progress of the contest (Image via Garena)
Progress of the contest (Image via Garena)

आपको 17 अगस्त तक सबमिशन करना होगा। यह रहेगा शेड्यूल:

  • सबमिशन (26 जुलाई – 17 अगस्त): डिजाइन सबमिशन का समय
  • वोटिंग (19 अगस्त – 25 अगस्त ): फैंस डिजाइंस पर वोट करेंगे। 20 सबसे ज्यादा वोट्स को इनाम मिलेगा।
  • आधिकारिक चुनाव (25 अगस्त – 2 सितंबर): 20 में से ऑफिशियल्स चुनाव करेंगे।
  • ग्लोबल वॉकिंग (2 सितंबर – 8 सितंबर): पूरी दुनिया के डिजाइंस की वोटिंग होगी और फिर टॉप 5 को चुना जाएगा।
  • इनाम की घोषणा (8 सितंबर – 16 सितंबर): इनामों और विजेताओं का ऐलान होगा।

इनाम

इनाम कितना रहेगा (Image via Garena)
इनाम कितना रहेगा (Image via Garena)

यह रहेगी इनामी राशि:

  • पहला स्थान - 2000 डॉलर्स
  • दूसरा और तीसरा स्थान – 1000 डॉलर्स
  • चौथा और पांचवां स्थान: 500 डॉलर्स
  • छठे से लेकर दसवां स्थान: 300 डॉलर्स
  • ग्लोबल फाइनलिस्ट: 10,000 डायमंड्स
  • हर रीजन के टॉप 10: 10,000 डायमंड्स
  • ग्यारहवें से लेकर बीसवें स्थान: 5000 डायमंड्स

हिस्सा लेने का तरीका

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और इन-गेम इवेंट्स में जाएं।

स्टेप 2: न्यूज़ के सेक्शन में जाकर Co-Lab को चुनकर Go To बटन पर क्लिक करें।

आपको Go To पर क्लिक करना होगा (Image via Sportskeeda)
आपको Go To पर क्लिक करना होगा (Image via Sportskeeda)

स्टेप 3: आपको नीचे सबमिट का बटन दिखेगा, वहां फाइल को अपलोड करना है।

फाइल का साइज 2 MB से कम होना चाहिए और यह JPG या PNG फॉर्मेट में होनी चाहिए। साथ ही आपको अन्य जानकारी भी देनी होगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now