GUIDE : Free Fire Max गेमिंग कम्युनिटी का अनोखा बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में फ्री फायर मैक्स गेम के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स प्रदान किये जाते हैं।
इन-गेम हर अपडेट में खिलाड़ियों को अनोखा फीचर प्रदान किया जाता है जिससे हर कोई गेमर्स आकर्षित होता है। कई अपडेट पहले डेवेलपर ने पार्टनर प्रोग्राम की वेबसाइट को रिलीज किया था। इस बैज को हर कोई प्लेयर्स प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में पार्टनर प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर (V-Badge) को पाने के लिए आवेदन कैसे करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में पार्टनर प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर (V-Badge) को पाने के लिए आवेदन कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स में खिलाड़ियों को कई अपडेट पहले अनोखा V बैज का फीचर्स प्रदान किया था। अभी तक वी-बैज को कई यूट्यूबर्स की प्रोफाइल में देखने को मिलता है। हालांकि, इस बैज के कई फायदे भी मिलते हैं। गेमर्स पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैज के लिए आवेदन कर सकते हैं और अनोखे फायदे उठा सकते हैं।
हालांकि, वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना चाहते हैं। वो गेमर्स को रिक्वायरमेंट पूरी करना होगा। नीचे रिक्वायरमेंट और आवेदन करने की प्रोसेस दी गई है :
रिक्वायरमेंट
- यूट्यूब चैनल पर 100K सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
- आखिरी 30 दिन में कुल 80% कंटेंट फ्री फायर मैक्स का होना चाहिए।
- 30 दिन में चैनल पर कम-से-कम 300K व्यूज होना चाहिए।
- चैनल पर खिलाड़ियों के क्वालिटी वाला कंटेंट होना चाहिए।
- बढ़िया, आकर्षक और अनोखा कंटेंट होना अपलोड होना चाहिए, जो प्राइवसी और पॉलिसी को हार्म नहीं करता हो।
- इस कार्य को प्लेयर्स पैशन की तरह फॉलो करें।
गेमर्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वी-बैज के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे स्टेप्स दी गई है जिसे फॉलो करें:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अप्लाई बटन पर टच करने के बाद में फॉर्म खुल जाएगा।
स्टेप 2: महत्वपूर्ण जानकारी को डालना होगा। जैसे नेम, चैनल नाम, लिंक, सब्सक्राइबर्स काउंट और अन्य डिटेल्स होंगी।
स्टेप 3: आईडी को भी जोड़ना होगा। उसके बाद में फॉर्म को सबमिट करें।
गरेना के द्वारा चयनित होने पर ईमेल के द्वारा प्रतिक्रिया भेजी जाएगी।