Free Fire Max में अनोखे V बैज को पाने के लिए हिस्सा कैसे बनें?

V बैज हिस्सा कैसे बनें (Image Credit : Garena) Enter caption Enter caption
V बैज हिस्सा कैसे बनें (Image Credit : Garena) Enter caption Enter caption

Garena Free Fire Max की गेमिंग कम्युनिटी में V बैज सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, और अनेक गेमर्स इस बैज को प्राप्त करके कॉस्मेटिक और एक्सक्लूसिव इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इसे पाने के लिए गेमर्स को पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनाना पड़ता है। गेम के अंदर पार्टनर प्रोग्राम कंटेंट क्रिएटर के लिए शामिल किया गया है। इस बैज के लिए खिलाड़ियों को अनेक फायदे भी मिलते हैं जैसे गेम के सबसे महंगे रिवॉर्ड और अन्य इनाम आदि।

Ad

हालांकि, इस प्रोग्राम का हिस्सा बनना कोई आम बात नहीं है और इसमें हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को अनेक शर्तों को ध्यान में रखना पड़ता है।

इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में अनोखे V बैज को पाने के लिए हिस्सा कैसे बनें, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में अनोखे V बैज को पाने के लिए हिस्सा कैसे बनें?

जरूरते और फायदे (Image Credit : Garena Free Fire)
जरूरते और फायदे (Image Credit : Garena Free Fire)

नीचे खिलाड़ियों को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए महत्वपूर्ण शर्तें दी गई है, जिसे ध्यान पूर्वक फॉलो कर सकते हैं:

Ad
  • कंटेंट क्रिएटर के चैनल पर लगभग 1,00,000 या उससे ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  • उनके आधिकारिक चैनल बढ़िया और दर्शकों को मनोरंजन कर सके, उसके संबंध में कंटेंट अपलोड होना चाहिए।
  • यूट्यूबर्स 80% Garena Free Fire Max & गेमिंग के संबंध में कंटेंट पब्लिश करें और 30 दिनों में करीबन 3,00,000 चैनल पर व्यूज होने चाहिए।
  • प्रतिदिन चैनल पर सोशल मिडिया और कंटेंट अपलोड हो।
  • प्रोफेशनल खिलाड़ियों की तरह अच्छे से काम करें और गेमिंग में अपना भविष्य बनाएं।

ये सभी शर्तें हैं, जिन्हें खिलाड़ियों को अच्छे से फॉलो करना पड़ेगा। उसके आलावा भी 100% ग्यारंटी नहीं है की आपका सिलेक्शन हो सकता है। क्योंकि, V बैज को पाने के लिए सिमित सीट उपलब्ध है जो डेवेल्पर्स अच्छे और कंसीस्टेंस वाले खिलाड़ियों को देते हैं।

गेमर्स पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर V बैज को पाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications