Free Fire में नेम कार्ड कैसे खरीदें: स्टेप-बाय-स्टेप तरीका 

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Free Fire ने पिछले कुछ सालों से बैटल रॉयल गेम्स में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को प्रभावित किया है। Free Fire के डेवेल्पर्स इसके सम्बंधित अप्डेट्स देते रहते हैं। अधिकांश खिलाड़ियो को पता नही होता है, अपने नाम को बदलने के लिए नेम कार्ड कैसे खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire का नेम कार्ड कैसे खरीदे बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में खास फोंट्स और सिम्बॉल्स से IGN कैसे बनाएं?


Free Fire में नेम कार्ड कैसे खरीदें

Free Fire में नेम कार्ड गिल्ड स्टोर में उपलब्ध है, और खिलाड़ी 39 डायमंड्स में नेम कार्ड को खरीद सकता है। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया गया है।

स्टेप 1- Free Fire को चालू करें, और स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें।

Click on the Store icon.
Click on the Store icon.

स्टेप 2 - स्टोर सेक्शन में जाकर गिल्ड टोकन पर क्लिक करें।

Tap on the Guild Token option
Tap on the Guild Token option

स्टेप 3 - नेम कार्ड को चुने और एक्सचेंज पर क्लिक करें।

Select the card and click on the Exchange button
Select the card and click on the Exchange button

स्टेप 4 - खरीदने के बाद डायलॉग बॉक्स चैक करें।

Regional Battle S4
Regional Battle S4

Free Fire में नेम कार्ड का इस्तेमाल करके कैसे नाम बदलें

Free Fire में नाम बदलने के लिए नीचे स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

स्टेप 1- Garena Free Fire खोलें और प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाकर क्लिक करें।

स्टेप 2 - आपको अपनी प्रोफाइल खुल जाएगी। उसके बाद पिले रंग का बटन दिखेगा उसपर जाकर क्लिक करें।

स्टेप 3 - डायलॉग बॉक्स में अपना नाम डालें।

स्टेप 4 - लास्ट में नेम कार्ड पर क्लिक करें, आपका नाम बदल जाएगा।

आसानी से आपका नाम बदल जाएगा। ध्यान रहे आपको नेम कार्ड के लिए 39s डायमंड्स की जरूरत रहेंगी। बल्कि, आपके पास पहले से नेम कार्ड उपलब्ध है तो आपको डायमंड्स खर्च करने की जरूरत नही है, आप वहां से बिना डायमंड्स में नाम बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में किस तरह तेजी से रैंक पुश करके हीरोइक टियर पर पहुँचे

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now