Free Fire में कस्टम रूम बनाने और दोस्तों के साथ खेलने की अनुमति देता है। कस्टम रूम बनाने के लिए खिलाड़ी को रूम कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन कई लोग नहीं जानते है रूम कार्ड कहा से प्राप्त किया जाता है। खैर, इस आर्टकिल में हम Free Fire में कस्टम रूम कैसे खरीदें बताने वाले हैं।
Garena Free Fire में कस्टम रूम कार्ड कैसे खरीद सकते हैं?
Free Fire में कस्टम रूम कार्ड फ्री में नहीं मिलता है, उसे खरीदने के लिए खिलाड़ी को स्टोर सेक्शन से डायमंड्स में खरीदना पड़ता है। निचे दी गई स्टेप्स का पालन करें।
स्टेप 1: Free Fire गेम को चालू करें, और लेफ्ट साइड में मौजूद 'स्टोर' बटन को टच करें।
स्टेप 2: स्टोर सेक्शन खुलने के बाद 'आइटम' बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: टेब में 'रूम कार्ड' को ढूढ़ना पड़ेगा।
स्टेप 4: खरीदने वाले बटन को टच करें, ध्यान रहें 100 डायमंड्स की जरूरत पड़ेगी।
Free Fire में कस्टम रूम कार्ड प्राप्त करने के लिए एक और तरीका है। गिल्ड टूर्नामेंट के रिवार्ड में कस्टम रूम कार्ड मौजूद है जिसे प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी को डॉग टैग की जरूरत पड़ेगी।
निचे खिलाड़ी को कस्टम रूम बनाने के लिए स्टेप्स बताई गई है जिनका इस्तेमाल करके अपने दोस्तों के साथ Free Fire का मंजा ले सकते हैं।
स्टेप 1: खिलाड़ी Free Fire को चालू करें और स्क्रीन पर राइट साइड में मौजूद मोड्स बदलने वाले मेनू में जाए।
स्टेप 2: स्क्रीन पर निचे की और मौजूद कस्टम पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रूम को बनाए और सेटिंग्स को पूरा करें।
स्टेप: सभी खिलाड़ी जुड़ने के बाद स्टार्ट पर क्लिक करें।
ध्यान रहे कस्टम रूम स्टार्ट करने के लिए कम-से-कम 10 खिलाड़ियों की जरूरत होगी उसके बाद ही कस्टम रूम स्टार्ट होगा।