Free Fire में Dasha कैरेक्टर को कैसे खरीदा जा सकता है?  

Image via Free Fire/Facebook
Image via Free Fire/Facebook

Free Fire पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसिद्व गेम है, जिसे गूगल प्ले स्टोर पर करोड़ो लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। फिलहाल Free Fire में 37 कैरेक्टर्स मौजूद है सभी उनकी अलग ताकत से जाने जाते हैं। वहीं Dasha कैरेक्टर को Free Fire के डेवेल्पर्स ने जोड़ा है, यह एक फीमेल कैरेक्टर है। खैर, इस आर्टिकल में हम Dasha को Free Fire में कैसे खरीदें बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire में Dasha कैरेक्टर

Dasha in Garena Free Fire
Dasha in Garena Free Fire

जैसे की उपर बताया गया है, यह फीमेल कैरेक्टर है जिसे कुछ समय पहले ही जोड़ा गया है जिसमें पार्टिंग ऑन नाम की खास ताकत मौजूद है।

Ad

● 30% डेमेज कम होने देता है।

● 60% रिकवर तेजी से करता है।

● 6% रिकोईल बिल्डअप को कम करता है।

इस कैरेक्टर की लेवल बढ़ने पर डैमेज देने की क्षमता बढ़ती है, जैसे 50% से 80% का डेमेज दे सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Wolfrahh कैरेक्टर को कैसे खरीद सकते हैं


Free Fire में Dasha कैरेक्टर को कैसे खरीदें?

'Dasha Top Up' event in Free Fire
'Dasha Top Up' event in Free Fire

जैसे पहले Free Fire के डेवेल्पर्स ने बताया था, Dasha कैरेक्टर सिर्फ इवेंट में मौजूद है, लेकिन अब इसे खिलाड़ी स्टोर सेक्शन से आसानी से खरीद सकता है। इसको खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत पड़ेगी निचे बताया गया है।

Ad

1- Dasha - 100 डायमंड्स

2- Dasha पार्ट बंडल - 300 डायमंड्स

3 - Scar पार्टी एनिमल - 500 डायमंड्स

यह कैरेक्टर उन खिलाड़ियों के लिए मुफ्त है, जो रिवॉर्ड से डायमंड्स खरीदते है उन्हें खर्च करने की जरूरत नही है।

निचे बताई गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और इवेंट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: कैरेक्टर सेक्शन में जाकर Dasha पर क्लिक करें।

स्टेप 3: खरीदने वाले बटन को दबाए, और प्रोफाइल में चैक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मुफ्त में एलीट पास किस तरह हासिल करें?

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications