Garena Free Fire वर्ड का फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर अरबों के द्वारा खेला जाता है। कुछ ही दिनों में Free Fire के डेवेलपर चौथी सालगिरह को रिलीज करने के साथ प्लेयर्स के लिए काफी सारे आकर्षित आइटम्स और इनाम को इन-गेम स्टोर सेक्शन में जोड़ने वाला है। इन शानदार रिवॉर्ड को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। तो आइए इस आर्टिकल में हम Games Kharido और Codashop से डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं, बताने वाले हैं।
Free Fire में Games Kharido और Codashop से डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं?
Games Kharido
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए Games Kharido एक फेमस GPT वेबसाइट है। ये खिलाड़ियों को अच्छे टॉप-अप के विकल्प प्रदान करती है। Games Kharido वेबसाइट दुनिया में मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा इस्तेमाल की जाती है। इसके आलावा गेम्स खरीदो पहले टॉप-अप पर प्लेयर्स को 100% बोनस भी प्रदान करती है। तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर Free Fire का लोगो दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद लॉगिन करने के लिए फेसबुक और प्लयेर ID का विकल्प मौजूद है।
स्टेप 4: किसी एक ऑप्शन का चयन करके लॉगिन करें। एक्सेस होने के बाद स्क्रीन पर Games Kharido के अंदर मौजूद सभी डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प खुल जाएंगे।
स्टेप 5: अपनी पसंद से किसी का टॉप-अप करके पेमेंट करें। कुछ समय बाद एकाउंट में डायमंड्स एड हो जाएंगे।
Codashop
Codashop खिलाड़ियों के लिए काफी खास वेबसाइट है। ये डायरेक्ट डायमंड्स का टॉप-अप प्रदान करती है। इसमें कोई रजिस्टर और लॉगिन नहीं करना पड़ता है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: Free Fire पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर टेक्स्ट के साथ डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में Free Fire ID डालना होगा, अपनी पसंद से एक टॉप-अप का चयन करके पेमेंट करें।
स्टेप 4: कुछ ही पलों में खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट के अंदर डायमंड्स जुड़ जाएंगे।