Garena Free Fire Max (गरेना फ्री फायर मैक्स) दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस गेम के अंदर खिलाड़ियों को एक्सपेंसिव और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड प्रदान किये जाते हैं। जैसे गन स्किन, पेट्स, इमोट्स, कस्टम बंडल, वाउचर, एलीट पास और एलीट बंडल आदि।
इन सभी रिवॉर्ड को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स का उपयोग करना पड़ता है। हालांकि, डायमंड्स खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Codashop से डायमंड्स कैसे खरीदें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में Codashop से डायमंड्स कैसे खरीदें?
Garena Free Fire Max (गरेना फ्री फायर मैक्स) Codashop दुनिया की सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। ये खिलाड़ियों को कोई रजिस्टर और लॉगिन करने का विकल्प नहीं प्रदान करती है।
गेमर्स डायरेक्ट फ्री फायर मैक्स आईडी का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं और अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर खिलाड़ियों के लिए अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प है। नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके डायमंड्स खरीद सकते हैं।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ियों को गरेना फ्री फायर मैक्स बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 3: गेमर्स को स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स दिख जाएगा। इस बॉक्स के अंदर Player ID को टाइप करें।
स्टेप 4: गेमर्स को स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स के टॉप-अप विकल्प दिख जाएंगे। किसी भी एक उचित टॉप-अप का चयन करें।
स्टेप 5: कीमत के अनुसार भारतीय तरीके से पेमेंट करें। डायमंड्स एकाउंट में मिल जाएंगे।