SEAGM : Free Fire Max विश्व का सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को ढाई साल पहले गरेना के डेवेलपर ने गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था। ये Free Fire का मैक्स वर्जन है जो बिलकुल कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स प्रदान करता है। जैसे कैरेक्टर्स, गन स्किन, पेट्स, ऑउटफिट, एलीट पास और एलीट बंडल आदि।
ये इनाम गेम के सबसे कॉस्मेटिक माने जाते हैं। अगर गेम के इनाम खरीदना है तो प्लेयर्स को गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। डायमंड्स फ्री में नहीं मिलते हैं लेकिन इन डायमंड्स को प्लेयर्स जेब से पैसे खर्च करके परचेस कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में SEAGM वेबसाइट से डायमंड्स कैसे खरीदें?, चर्चा करने वाले हैं।
Free Fire Max में SEAGM वेबसाइट से डायमंड्स कैसे खरीदें?
SEAGM वेबसाइट को Sea Gamer Mall के नाम से जाना जाट है। ये भारत में अनोखी तरह से बनाई गई है। ये दुनिया में लाखों खिलाड़ियों के द्वारा यूज की जाती है। प्लेयर्स इस वेबसाइट का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।
प्लेयर्स SEAGM पर किसी भी बैटल रॉयल गेम का टॉप-अप कर सकते हैं। ये डायमंड्स का टॉप-अप करने के साथ में मोबाइल का रिचार्ज भी प्रदान करते हैं। इस वेबसाइट का उपयोग करने से पहले प्रोफाइल बनानी होगी। उसके बाद में प्लयेर्स नीचे दी गई आसान स्टेप्स को फॉलो करके डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले SEAGM की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करना होगा। नीचे लिंक दी गई है जिसे कॉपी करके ओपन यूज कर सकते हैं:
आधिकारिक लिंक : (https://www.seagm.com/)
स्टेप 2: उसके बाद में वेबसाइट का पहला पेज खुल जाएगा। प्लेयर्स प्रोफाइल को लॉगिन करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर डायरेक्ट टॉप-अप वाले बटन पर टच करें। स्क्रीन पर अनेक गेम की एप्लिकेशन दिख जाएगी।
स्टेप 4: स्क्रीन पर प्लेयर्स को Free Fire Max की बटन पर टच करें। प्लेयर्स डायमंड्स टॉप-अप का चयन करें। कीमत के आधार पर पेमेंट करें। फ्री फायर मैक्स के अकाउंट में डायमंड्स क्रेडिट हो जाएंगे।