DIAMONDS : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इसमें कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स के विकल्प मिलते हैं। जैसे गन स्किन, कैरेक्टर्स, पेट्स, बंडल, इमोट्स और बूयाह पास आदि।
इन सभी को स्टोर सेक्शन से खरीदने पर गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। इंटरनेट पर प्रीमियम करेंसी को खरीदने के अनेक विकल्प मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स कैसे खरीदें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स कैसे खरीदें?
Garena Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है जिसे खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से असली पैसे खर्च करना पड़ता है। इंटरनेट पर डायमंड्स को खरीदने के अनेक विकल्प दिख जाते हैं, लेकिन ज्यादातर प्लेयर्स फायदेमंद तरीके खोजते रहते हैं।
इन-गेम कई सालों से डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प मौजूद है। गेमर्स इन-गेम डायमंड्स वाले बटन पर टच करके करेंसी को खरीद सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स के अनुसार डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। लॉबी स्क्रीन खुल जाएगी।
स्टेप 2: ऊपर की तरफ डायमंड बटन पर टच करना होगा। खिलाड़ियों को इन-गेम टॉप-अप सेंटर का विकल्प खुल जाएगा।
स्टेप 3: स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे।
जैसे :-
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
स्टेप 4: अपनी रिक्वायरमेंट के आधार पर टॉप-अप विकल्प का चयन करें। कीमत के आधार पर भारतीय तरीके से पेमेंट करें।
स्टेप 5: पेमेंट होने के तुरंत बाद में डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।