DIAMONDS : Free Fire Max दुनिया का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इस गेम के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स मिल जाते हैं। जैसे गन स्किन, इमोट्स, कैरेक्टर्स, पेट्स, इमोट्स और बंडल आदि। इन सभी आइटम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है। डायमंड्स को खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में कम कीमत पर डायमंड्स कैसे खरीदें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में कम कीमत पर डायमंड्स कैसे खरीदें?
Free Fire Max में मेंबरशीप की मदद से डायमंड्स खरीदना फायदेमंद होता है। इस तरीके से खिलाड़ियों को कम कीमत में डायमंड्स मिल जाते हैं और अन्य फीचर्स भी मिलते हैं। खिलाड़ियों को साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिल के विकल्प मिलते हैं।
साप्ताहिक मेंबरशीप की कीमत 159 भारतीय रूपये हैं। यहां पर अन्य फीचर्स मौजूद है:
- 450 डायमंड्स (100 डायमंड्स तुरंत 350 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
- साप्ताहिक मेंबर आइकॉन
- 8x यूनिवर्सल EP बैज
- सेकंड चांस
हालांकि, मासिक मेंबरशीप की कुल कीमत 799 डायमंड्स है। यहां पर अन्य फीचर्स मौजूद है:
- 2600 डायमंड्स (500 डायमंड्स तुरंत 2100 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
- मासिक मेंबर आइकॉन
- 60x यूनिवर्सल EP बैज
- 5x सेकंड चांस
- वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स (गेमर्स सिर्फ 30 दिन ट्राई कर सकते हैं)
Free Fire Max में कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीदें?
स्टेप 1 : फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करें। स्क्रीन पर ऊपर की तरफ डायमंड सिम्बॉल के राइट साइड में मेंबरशीप का आइकन दिख जाएगा।
स्टेप 2 : उस पर क्लिक करके अंदर जाना होगा। उसके बाद में मेंबरशीप की स्क्रीन खुल जाएगी। स्क्रीन पर साप्ताहिक और मासिक दो विकल्प दिख जाएंगे।
स्टेप 3 : इन दोनों विकल्प में आइटम और डायमंड्स की जानकारी दिख जाएगी। उसके बाद किसी एक मेंबरशीप का चयन करें।
स्टेप 4 : कीमत के मुताबिक भारतीय तरीके से डायमंड्स को पे करें। डायमंड्स प्लेयर्स के एकाउंट में भेज दिए जाएंगे।