Garena Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स प्रत्येक खिलाड़ी के द्वारा आइटम खरीदने के लिए उपयोग की जाती है। गेमर्स बिना डायमंड्स और गोल्ड कॉइन्स की मदद से कोई भी इनाम नही खरीद सकते हैं। हालांकि, गेमर्स डायमंड्स को खरीदने के लिए भारतीय पैसे खर्च करते हैं। दरअलस, गेमर्स हमेशा कम कीमत में मिलने वाले डायमंड्स के तरीके खोजते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 2022 के अंदर कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीदें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में 2022 के अंदर कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीदें?
Garena Free Fire Max में मेंबरशीप खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन विकल्प है। जिसमें साप्ताहिक मेंबरशीप और मासिक मेंबरशीप मौजूद है। इसके अलावा खिलाड़ियों को सब्सक्रिप्शन सेक्शन भी प्रदान किया गया है। इसमें खिलाड़ियों को कम कीमत में डायमंड्स मिलते हैं। गेमर्स के लिए यह हर सप्ताह शामिल किये जाते हैं।
ये सभी मेंबरशीप खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद है। नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करें।
1) साप्ताहिक मेंबरशीप और सब्सक्रिप्शन
गरेना फ्री फायर मैक्स में साप्ताहिक मेंबरशीप सबसे बढ़िया विकल्प है। ये सिर्फ 7 दिनों के लिए होती है। इसमें प्रतिदिन खिलाड़ियों को डायमंड्स मिलते हैं। इस मेंबरशीप में कुल 875 डायमंड्स उपलब्ध है।
डायमंड्स रिवॉर्ड: 450 डायमंड्स, 100 डायमंड्स तुरंत और प्रदितिन 35 डायमंड्स
अन्य रिवॉर्ड: 425 डायमंड्स कीमती, यूजर्स नीचे मौजूद इनाम को एक्सेस कर सकते हैं:
- साप्ताहिक मेंबर आइकॉन
- डिस्काउंट स्टोर
- 8x यूनिवर्सल EP बैज
- 1x सेकंड चांस कार्ड
2) मासिक मेंबरशीप
Garena Free Fire Max में मासिक मेंबरशीप खिलाड़ियों के किए 30 दिनों की होती है। इसमें खिलाड़ियों को प्रतिदिम रिवॉर्ड मिलते हैं। इसमें 6150 डायमंड है।
Diamond Rewards: 2600 डायमंड्स, 500 डायमंड्स तुंरत, 2100 में से डायमंड हर दिन मिलते हैं। बाकी डायमंड्स में से खिलाड़ियों को नीचे उपलब्ध इनाम मिलते हैं।
- महीने का मेंबर आइकॉन
- डिस्काउंट स्टोर
- 5x सेकंड चांस
- 60x यूनिवर्सल फ्रेगमेंट
- वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स
Free Fire Max में मेंबरशीप कैसे खरीदें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में मेंबरशीप खरीदना काफी कठिन माना जाता है। लेकिन खिलाड़ियों को नीचे आसान स्टेप्स के बारे में जानकारी मिली है:
स्टेप 1:- खिलाड़ियों को गरेना फ्री फायर मैक्स को ओपन करना पड़ेगा। उसके बाद स्क्रीन पर डायमंड बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2:- उसके बाद स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में खिलाड़ियों को मेंबरशीप का बटन दिख जाएगा।
स्टेप 3: मेंबरशीप बटन पर क्लिक करें। गेमर्स को स्क्रीन पर साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप के विकल्प दिख जाएंगें। अपनी पसंद के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
स्टेप 4:- खरीदने वाली बटन पर क्लिक करें। कीमत के अनुसार खिलाड़ियों को पेमेंट करना पड़ेगा। मेंबरशीप खरीदने पर तुंरत डायमंड प्राप्त होंगे।