Diamonds : Free Fire Max में डायमंड्स करेंसी का काफी फायदा है। गेमर्स अपनी इच्छा के मुताबिक इन-गेम स्टोर से किसी भी इनाम को डायमंड्स का यूज करके खरीद सकते हैं। हालांकि, ये करेंसी मुफ्त में प्रदान नहीं की जाती है। इस करेंसी को खरीदने के लिए गेमर्स को अपने जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं। डायमंड्स खरीदने के इंटरनेट पर अनेक तरीके मौजूद है। इन तरीकों का उपयोग करके गेमर्स डायमंड्स खरीद सकते हैं। दरअसल, मेंबरशीप सबसे फायदेमंद विकल्प है। इस विकल्प का यूज करके आसानी से कम कीमत में डायमंड्स को परचेस किया जा सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मेंबरशीप से कम कीमत में डायमंड्स किस तरह खरीदे जाते हैं, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में मेंबरशीप से कम कीमत में डायमंड्स किस तरह खरीदे जाते हैं?
Free Fire Max में गेम के अंदर डेवेलपर ने मेंबरशीप का विकल्प प्रदान किया गया है। इस विकल्प का यूज करके गेमर्स आसानी से कम कीमत में डायमंड्स और अन्य फीचर्स को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें दो विकल्प दिए गए हैं साप्ताहिक मेंबरशीप और मासिक मेंबरशीप गेमर्स अपनी इच्छा के मुताबिक किसी भी मेंबरशीप को परचेस कर सकते हैं।
साप्ताहिक
Free Fire Max में ये मेंबरशीप एक सप्ताह के लिए प्राप्त होती है। इसकी कुल कीमत 159 भारतीय रूपये हैं। इसे कुल 450 डायमंड्स का फायदा होता है।
डायमंड्स : मेंबरशीप लेने के तुरंत ही बाद 100 डायमंड्स का फायदा और बाद में 350 डायमंड्स साथ दिनों तक मिलते हैं।
अन्य फायदे : 8x यूनिवर्सल EP बैज, 1x सेकंड चांस, डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज , और साप्ताहिक मेंबरशीप आइकॉन
मासिक
ये मेंबरशीप गेमर्स को पुरे एक महीने के लिए प्रदान की जाती है। इसे 799 भारतीय रूपये में ख़रीदा जाता है और कुल 2600 डायमंड्स का फायदा होता है।
डायमंड्स : 500 डायमंड्स का तुरंत फायदा और बाद में 30 दिनों तक 2100 accumulated डायमंड्स का फायदा।
अन्य फायदे : 60x यूनिवर्सल EP बैज, 5x सेकंड चांस, डिस्काउंट स्टोर प्रिविलेज, मासिक मेंबरशीप आइकॉन, और वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स
इन गिफ्ट बॉक्स को ओपन करने पर कुछ इस तरह से स्किन खुल सकती है :
- Famas Swagger Ownage
- Futuristic Scar
- MP40 Sneaky Clown
- M4A1 Pink Laminate
- Thompson Time Travellers
- M1014 Winterlands
Free Fire Max में मेंबरशीप को कैसे खरीदें?
गेमर्स को यहां पर सलाह दी गई है जिसे फॉलो करके मेंबरशीप अनलॉक कर सकते हैं:
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करें। उसके बाद में मेंबरशीप बटन पर क्लिक करके अंदर जाए।
स्टेप 2: साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप में से चयन करें और कीमत के मुताबिक पेमेंट करें।