Garena Free Fire Max (गरेना फ्री फायर मैक्स) दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्मतान में फ्री फायर मैक्स के डेवलेपर्स ने इन-गेम अनोखे और खास फीचर्स को गेम के अंदर शामिल किया है। गेम के अंदर DJ Alok सबसे खतरनाक और शक्तिशाली पात्र है। इस कैरेक्टर को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। खैर, इस आर्टिकल में Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के बाद DJ Alok को कैसे खरीदें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के बाद DJ Alok को कैसे खरीदें?
गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर DJ Alok सबसे खतरनाक कैरेक्टर माना जाता है। क्योंकि, इसे काफी समय पहले गेम के अंदर शामिल किया गया था। यहां पर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के लिए बेहतरीन तरीका बताया गया है।
Free Fire Max के अंदर मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए गूगल ओपनियन रिवॉर्ड सबसे बेहतरीन विकल्प है। गेमर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी प्रोफाइल को बनाकर सेट करें। उसके पश्चात गूगल में अपनी प्रोफाइल को बनाएं। इस एप्लिकेशन के अंदर खिलाड़ियों को सर्वे और अन्य टास्क दी जाएगी। इन टास्क को पूरा करके गिफ्ट और क्रेडिट्स मिलते हैं। इनका उपयोग करके मुफ्त में अनलिमिटेड डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
डायमंड्स प्राप्त होने के बाद खिलाड़ियों को DJ Alok खरीदना पड़ता है। नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को गरेना फ्री फायर मैक्स ओपन करना पड़ेगा। लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद लेफ्ट साइड स्टोर बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद राइट साइड कैरेक्टर बटन पर क्लिक करें। कैरेक्टर्स की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 3: DJ Alok का चयन करें। बॉटम में परचेस बटन पर क्लिक करें। कीमत के अनुसार हिरे का भुगतान करें। पात्र अनलॉक हो जाएगा।