Free Fire Max में एलीट पास सीजन 51 कम कीमत में कैसे खरीदें?

एलीट पास सीजन 51 (Image Credit : Garena)
एलीट पास सीजन 51 (Image Credit : Garena)

Elite Pass Season 51 : Free Fire Max में अनोखे और कॉस्मेटिक इनाम को पाने के लिए प्लेयर्स स्टोर सेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। एलीट पास सबसे भरोसेमंद विकल्प है जो खिलाड़ियों को एक्सपेंसिव और कॉस्मेटिक चीज़ें प्रदान करते हैं। जैसे ऑउटफिट, थीम, व्हीकल, बैकपैक और बैनर्स आदि।

Ad

गेमर्स डायमंड्स का उपयोग करके आसानी से एलीट पास और एलीट बंडल को खरीद सकते हैं। इसके आलावा प्लेयर्स मिशन को पूरा करके मुफ्त में इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

गेमर्स मिशन को पूरा करके बैज कलेक्ट कर सकते हैं और इन बैज की मदद अनुसार मुफ्त में इनाम को अनलॉक कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 51 कम कीमत में कैसे खरीदें, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 51 कम कीमत में कैसे खरीदें?

youtube-cover
Ad

Free Fire Max में एलीट पास भारतीय खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद विकल्प है। इस विकल्प का यूज करके प्लेयर्स कॉस्मेटिक इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। गेम के अंदर एलीट पास 26 अगस्त 2022 को शामिल किया गया था और ये 31 अगस्त तक मौजूद रहेगा। प्लेयर्स को इस एलीट पास की कीमत डिस्काउंट के आधार पर मिलेगी, जो की असली कीमत से कम में मिलेगा।

हालांकि, प्लेयर्स इस पास को डायरेक्ट नहीं प्राप्त कर सकते हैं। प्लेयर्स को डायमंड्स का यूज करके स्पिन करनी होगी। उसके बाद में ग्रैंड प्राइज और एलीट पास में मौजद इनाम कम कीमत पर मिलते हैं। यहां पर मौजूद आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:

मौजूद रिवॉर्ड्स (Image Credit : Garena)
मौजूद रिवॉर्ड्स (Image Credit : Garena)
  • एलीट पास
  • डायमंड्स रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख: 30 सितंबर 2022)
  • 1x क्यूब फ्रेग्मेंट
  • 10x द कुंग-फूडीज बैज
Ad

हर स्पिन की बार में डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाएगी।


Free Fire Max में कम कीमत में एलीट पास खरीदे

गेमर्स यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके कम कीमत के अंदर एलीट पास को अनलॉक कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करें और एलीट पास टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद इवेंट पोस्टर पर गो-टू बटन पर टच करें।

स्टेप 3: प्लेयर्स को कम कीमत में डायमंड्स का बटन दिख जाएगा। डायमंड्स खर्च करके स्पिन करके कम कीमत में आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

  • Chef’s Ride vehicle स्किन 0 बैज
  • Aroma World जैकेट 15 बैज
  • Cheery Chefmaster बंडल 50 बैज
  • M1873 – Golden प्रोस्पेरिटी 80 बैज
  • Vector – Golden प्रोस्पेरिटी 125 बैज
  • Hot Pot लूट बॉक्स 150 बैज
  • Good Eats बैकपैक 180 बैज
  • Fake Death इमोट 200 बैज
  • Crimson Knifemaster बंडल 225 बैज
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications